स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने और कॉल रिसीव करने तक सीमित नहीं रहा है बल्कि इस पर ढेरों प्रकार के डिजिटल पेमेंट सिस्टम ऐप और यहां तक कि अपने बैंकिंग ऐप को भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर फोन गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो हमें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाता तो उसको लेकर जरा भी ढिलाई या देरी न बरतें, ऑनलाइन शिकायत करने से पहले आप अपने फोन में मौजूद सभी डाटा को डिलीट कर दें। इसके लिए आप एकदम सिंपल और उपयोगी टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
इसके लिए कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब या फिर अन्य किसी डिवाइस में अपनी ईमेल आईडी को लॉगइन करें और उसके बाद ब्राउजर में जाएं। वहां आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लेफ्ट साइट पर आपको स्मार्टफोन नजर आएगा, अगर आपकी एक आईडी से दो फोन लॉगइन हैं तो उस फोन को सिलेक्ट करें, जो गुम हो गया है या फिर खो गया है।
इसके बाद आपको लेफ्ट साइड ही फोन के आइकन के नीचे तीन विकल्प नजर आएंगे, जो प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस का विकल्प है।
Play Sound: इस पर क्लिक करने के बाद आपका फोन रिंग करने लगेगा। अगर डिवाइस साइलेंट मोड पर तो सिर्फ 5 मिनट तक रिंग करेगा।
Secure Device: इस विकल्प की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन ही फोन को लोकेट भी कर सकते हैं।
ERASE DEVICE: अगर फोन में बैंकिंग संबंधी ऐप लॉगइन हैं और उन पर कोई पासवर्ड लॉक नहीं है तो आपको इस तीसरे विकल्प को अपनाना चाहिए ताकि आपका पासवर्ड पूरी तरह से लॉक हो। हालांकि इसे सिलेक्ट करने के बाद आप अपना फोन ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
ध्यान रखें कि जिस डिवाइस को ट्रैक करना चाहते हैं, उस डिवाइस में लॉगइन जीमेल आईडी से ही दूसरे डिवाइस में लॉगइन करना होगा, उसके बाद ही अपने गुम या चोरी हुए फोन को खोज सकते हैं।