WhatsApp Disappearing Messages: पिछले काफी समय से दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लेकर जानकारियां सामने आ रही थी और अब अंतत: WhatsApp ने अपने इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस WhatsApp Feature को नवंबर में एक अपडेट जारी कर रोलआउट किया जाएगा।
WhatsApp Disappearing Messages फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज 7 दिन बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। फीचर ऐनेबल होने के बाद फिलहाल व्हाट्सऐप में टाइम फ्रेम कस्टमाइज करने का ऑप्शन नहीं है।
How to Enable WhatsApp Disappearing Messages
1) सबसे पहले अपने Android या iOS फोन में व्हाट्सऐप ओपन कीजिए।
2) इसके बाद किसी भी कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें।
3) जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको डिसअपीयरिंग मेसेजेस लिखा मिल जाएगा, इसे ऐनेबल करें।
ग्रुप चैट्स में Disappearing Messages को ऐनेबल करने का अधिकार केवल एडमिन के पास ही होगा। ग्रुप चैट के लिए भी इस फीचर को ऐनेबल करने के लिए यही तरीका अपनाएं।

ध्यान देने वाली बात यह है की जब आप इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं और आप किसी को मैसेज भेजते हैं और किसी व्यक्ति ने यदि 7 दिनों तक एप ओपन नहीं किया है तो मैसेज खुद-ब-खुद डिसअपीयर हो जाएगा। लेकिन जब तक व्हाट्सऐप नहीं खोला जाएगा तब तक नोटिफिकेशन पैनल में मैसेज का प्रीव्यू दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale: 8 नवंबर से फ्लिपकार्ट सेल, Poco और Realme समेत इन स्मार्टफोन्स पर होगा डिस्काउंट
कब तक रोलआउट होगा फीचर?
इस व्हाट्सऐप फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है और यह इस महीने के अंत तक iOS, Android और WhatsApp Web और Desktop प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा।