Theft protection by Google: अभी तक कोई भी ऐसी सर्विस या टूल नहीं बना है जो आपके स्मार्टफोन की चोरी को रोक सके। हालांकि, Android OS में इंटिग्रेटेड टूल आते हैं जो आपकी डिवाइस और इसमें स्टोर डेटा पर ज्यादा बेहतर कंट्रोल ऑफर करते हैं। हमारे देश में पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन्स की चोरी के मामले लगातार बढ़े हैं। बात करें ऐंड्रॉयड फोन्स की तो इनमें डिवाइस ट्रैकिंग, रिमोट लॉकिंग और पर्सनल डेटा रिमूव करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। गूगल (Google) की नई थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विस (theft protection service) काफी काम की है आपके स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा सिक्यॉर कर सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं गूगल की इस सर्विस को इनेबल करने का तरीका…

गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विस क्या है: What is theft protection by Google?

थेफ्ट प्रोटेक्शन, गूगल की एक सर्विस है जो ऐंड्रॉयड 10 और इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले OS वर्जन पर उपलब्ध है। यह बिल्ट-इन सिक्यॉरिटी फीचर फोन के चोरी होने पर यूजर के पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने और बचाने में मदद करता है।

Cheapest Plans: 200 रुपये से कम वाले धांसू रिचार्ज प्लान, मिलेगी डेटा, वॉइस कॉल और SMS की सुविधा

इस फीचर में कई लेयर सिक्यॉरिटी ऑफर की जाती है। इनमें Theft Detection Lock, Offline Device Lock शामिल हैं।

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक: Theft Detection Lock

अगर फोन यह पहचान कर लेता है कि इसे छीना गया है या फिर कोई फोन लेकर भाग रहा है तो स्क्रीन ऑटोमैटिकली यानी अपने आप लॉक हो जाएगी।

ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट पर इस दिन से शुरु होगी साल की पहली सेल, फोन-टीवी-लैपटॉप पर बंपर ऑफर्स

ऑफलाइन डिवाइस लॉक: Offline Device Lock

अगर डिवाइस ऑफलाइन होती है तो स्क्रीन कुछ देर बाद अपने आप ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगी और इसे अनलॉक करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होगी।

थेफ्ट डिटेक्शन सर्विस इनेबल होने पर इस फीचर की मदद से यूजर्स, फोन चोरी होने पर डिवाइस को दूर बैठकर लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स Find My Device सर्विस का इस्तेमाल करके डिवाइस को लोकेट करके, डेटा इरेज कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड फोन्स में थेफ्ट प्रोटेक्शन डिफॉल्ट तौर पर इनेबल रहती है और इसे मैनुअली इनेबल होना चाहिए।

Theft Protection Feature

थेफ्ट प्रोटेक्शन को कैसे इनेबल करें: How to enable theft protection

-सबसे पहले फोन की Settings में जाएं
-फिर Google > Google Services ऑप्शन में जाएं
-इसके बाद All Services > Personal and Device Safety > Theft Protection ऑन करें

अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को सिक्यॉर करने के लिए Theft Detection Lock और Offline Device Lock फीचर को ऑ करके रखें।