Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes Quotes, Images, Status Video, Photos, Wallpaper Download: हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर में गुरु गोविंद सिंह जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरू का जन्मदिवस हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार गुरु गोबिंद सिंह की जयंती 17 जनवरी 2024 को मनाई जा रही है। बता दें कि यह उनका 375वां अवतरण दिवस है।
गुरु गोविंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है। गुरुद्वारों में सिख धर्म के लोग इकट्ठा होते हैं और गुरु को याद करके आशीर्वाद करते हैं। प्रार्थना करके अलावा लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक आदि पर एक-दूसरे को गुरु गोविंद सिंह जन्मदिवस के शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। हम आपको बते रहे हैं इस मौके पर कुछ ऐसे मैसेज के बारे में जिन्हें आप अपने करीबी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। वॉलपेपर लगाने के लिए फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं। जानें तरीका…
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 WhatsApp Status Messages
1.सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
2. इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए।
3. सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई
4. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे
5. जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Photos, Wallpaper Download




