How to disable enhanced intelligent service: पिछले कुछ दिनों से चुनिंदा ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले एक फीचर को लेकर काफी चर्चा है। खबरों के मुताबिक, कुछ स्मार्टफोन कंपनियों के फोन में यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के नाम पर बिना यूजर की सहमति के डेटा कलेक्ट किया जा रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने इस मामले में जांच -पड़ताल की बात कही है। बता दें ‘enhanced intelligent services’ फीचर के जरिए Realme, Oppo, OnePlus जैसी चीनी कंपनियों द्वारा यूजर डेटा कलेक्ट किया जा रहा है।

रियलमी, वनप्लस और ओप्पो के स्मार्टफोन में ‘Enhanced intelligent service’ फीचर डिफॉल्ट तौर पर इनेबल है। इस फीचर को लेकर कंपनियों का दावा है कि यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने और डिवाइस ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कलेक्ट किए जा रहे यूजर डेटा का इस्तेमाल हो रहा है। बता दें कि ये तीनों फोन ColorOS का कस्टमाइज्ड वर्जन पर चलते हैं और इनका मालिकाना हक चीन की दिग्गज टेक कंपनी BBK Electronics के पास है।

ColorOS, RealmeUI और OxygenOS पर चल रहे सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में ‘Enhanced intelligent service’ फीचर डिफॉल्ट तौर पर ऑन है।

अगर आपके पास भी रियलमी, वनप्लस या ओप्पो स्मार्टफोन हैं तो आप एन्हेंसड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। यूजर्स लोकेशन, कैलेंडर, SMS समेत अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से कंपनियों को रोक सकते हैं।

एन्हेंस्ड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर को कैसे करें डिसेबल (How to disable enhanced intelligent service?)

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चल रहे रियलमी, ओप्पो और वनप्लस के स्मार्टफोन में enhanced intelligent service को डिसेबल करने का तरीका जानें। गौर करने वाली बात है कि इस फीचर को डिसेबल करने से कुछ ऐप्स और सर्विसेज पर काम करना बंद कर सकती हैं।

रियलमी के फोन में यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर ऑन है
  • सबसे पहले फोन की Settings में जाएं
  • इसके बाद Additional Settings में जाएं
  • अब System Services सिलेक्ट करें
  • फिर Enhanced System Services को ऑफ करें
  • इसके बाद फोन को रीस्टार्ट करें