How to detect 500rs fake note: बाजार में बड़ी संख्या में 500 रुपये के नोट मौजूद हैं। 1000 रुपये का नोट बंद होने के बाद से ही RBI द्वारा नए 500 के नोटों को बड़ी संख्या में जारी किया गया। लेकिन असली नोटों की आड़ में नकली नोटों को चलाने का धंधा भी जारी है। आए दिन खबरों में नकली नोटों के पकड़े जाने की खबर सामने आती रहती है। ये नकली नोट इतनी बारीकी से बनाए जाते हैं कि आमतौर पर असली और नकली नोटों में फर्क करना आम आदमी के लिए काफी मुश्किल होता है। असली नोटों के नाम पर बाजार में कई नकली नोट भी चलन में हैं। लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पैसे से जुड़े किसी भी घोटाले से बचना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि नोट असली है या नकली।
RBI के MANI ऐप से करें नकली नोट की पहचान
- आरबीआई ने एक मोबाइल ऐप MANI (Mobile Aided Note Identifier) डिवेलप किया है। यह ऐप मुफ्त में ऐंड्रॉयड व iOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए अगर आप अपने फोन का कैमरा टर्न ऑन करके 500 रुपये का नोट स्कैन करते हैं तो यह आपको ऑटोमैटिकली यह बता देगा कि नोट असली है या फेक।
स्पेशल फीचर: यह ऐप ऑफलाइन काम करता है और पुराने व थोड़े-बहुत फटे नोटों की पहचान भी कर सकता है।
फोन के कैमरा से सर्च करें सिक्यॉरिटी फीचर
- ओरिजिनल नोट पर कुछ स्पेशल मार्क होते हैं, जिनकी पहचान आप फोन के कैमरे से कर सकते हैं:
आपको बता दें कि नोट के बीचोंबीच एक चमकदार लाइन होती है जिस पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा रहता है। नोट को मोड़ने पर यह लाइन अपना रंग बदलती है।
डब्बा टीवी को बाय! सिर्फ 5,999 रुपये में खरीदें Smart TV, सेल में आया बंपर ऑफर, चेक करें टॉप डील्स
इसके अलावा गांधी जी की फोटो के पास एक वाटरमार्क होता है जिसे आप लाइट में देख सकते हैं।
अपने फोन की फ्लैशलाइट के साथ करें UV टेस्ट
- अपने फोन के फ्लैश पर ब्लू या पर्पल प्लास्टिक का टुकड़ा रखने पर आप एक UV लाइट बना सकते हैं। इससे नोट पर मौजूद धागा या सीरियल नंबर हल्की नीली या हरी रोशनी में चमकने लगेगा। यह तरीका पर्फक्ट नहीं है, लेकिन यह काफी असरदार है।
माइक्रो-लेटरिंग पर ज़ूम इन करें
- असली नोट में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘500’ आदि जैसे छोटे शब्द लिखे रहते हैं। अगर आप गांधीजी के चश्मे या नंबर के आगे जूम करके देखेंगे तो ये लेटर स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। नकली नोटों में ये आमतौर पर धुंधले या गायब होते हैं।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में, आपको अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करनी होगी। वित्तीय लेनदेन के दौरान ये छोटे लेकिन असरदार टिप्स आपको कई बड़े खतरों से बचा सकते हैं। स्मार्टफोन आपके हाथ में है, अब सचेत होने का वक्त है। आज ही MANI ऐप डाउनलोड करें और जब चाहें यह पुष्टि करें कि आपके हाथ में जो 500 रुपये का नोट है वह असली है या नहीं।