स्मार्टफोन यूजर हो या फिर किसी दफ्तर में काम करने वाला व्यक्ति, हर किसी का अपना एक पर्सनल जीमेल अकाउंट होता है। जिसे न सिर्फ ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, बल्कि कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लॉगइन में उसका इस्तेमाल होता है। लेकिन कई बार जब हम 1 से अधिक जीमेल अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं। इससे न सिर्फ हमें हर किसी के पासवर्ड याद रखने पड़ते हैं, बल्कि कमजोर पासवर्ड के चलते इसे कोई दूसरा हैक भी कर सकता है।

इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने पुराने जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। यह एक आसान प्रोसेस है, लेकिन अकाउंट डिलीट करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य जगह से उस पुराने आईडी की जगह नई आईडी को अपडेट कर लें।

Can you permanently delete a Google account

  • Gmail अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में जीमेल अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
  • सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट साइन इन कर लें ।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर टॉप राइट में 9 डॉट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें फिर Account वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद Privacy & Personalization के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे की तरफ जाएंगे तो Delete A service or your account नजर आएगा, ऊस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद ‘डिलीट ए सर्विस’ पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यह दोबारा पासवर्ड मांगेगा, उसे एंटर करें और आगे का प्रोसेस फॉलो करें।
  • इसके बाद next page पर services आएगी, जिन्हें चुनना होगा, तो जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए उसके सामने दिए गये trash Icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक दूसरे ईमेल आईडी का विकल्प मांगेगा, जिसे टाइप करने के बाद दूसरे पर वेरिफिकेशन मेल दूसरी आईडी पर पहुंच जाएगा। इसके बाद आगे के प्रोसेस को फॉलो करें और अपने अकाउंट को डिलीट कर दें।

जीमेल अकाउंट डिलीट होने के बाद नहीं मिलेंगी ये सर्विस

Google photos में मौजूद सभी डिलीट हो जाएंगी, इसलिए अकाउंट डिलीट करने से पहले अपनी सभी फोटो को सेव कर लें। Google drive का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, उसे भी अकाउंट डिलीट करने से पहले दूसरे लोकेशन पर सेव कर लें। हालांकि जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलने का तरीका खोजाना जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।