Valentine’s Day stickers on WhatsApp: 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। प्यार का यह दिन खासतौर पर अपने दोस्तों व करीबियों के प्रति प्यार दिखाने के लिए बना है। अब डिजिटल युग में हम भले ही अपने से दूर लोगों से मिल ना सकें लेकिन उन्हें प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। वीडियो कॉल कर सकते हैं और अलग-अलग तरीके जैसे मैसेज, फोटो, वीडियो, GIF, स्टिकर्स आदि से विश कर सकते हैं। सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp पर आप आसानी से किसी के भी साथ वीडियो, फोटो और वैलेंटाइन-थीम स्टिकर्स शेयर कर सकते हैं।
हम आपको बता रहे हैं वह आसान तरीका, जिसके जरिए आप अपने करीबी लोगों को मजेदार व्हाट्सऐप स्टिकर भेज सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप पर कई सारे फर्स्ट-पार्ट स्टिकर पैक उपलब्ध हैं जो लव-थीम पर बेस्ड हैं।
व्हाट्सऐप की लाइब्रेरी में कई सारे स्टिकर पैक मौजूद हैं। इनमें बहुत सारे स्टिकर पैक लव थम पर भी हैं। इन स्टिकर्स को आप उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें आप प्यार करते हैं और पंसद करते हैं। ये स्टिकर पैक्स ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइसेज पर उपलब्ध हैं। इन स्टिकर पैक्स को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप पर मौजूद लव-थीम वाले कुछ स्टिकर पैक्स में ‘Lovely Sugar Cubs’ बेस्ट है। इस पैक में उपलब्ध स्टिकर्स को आप अपने बॉयफ्रेंड व गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं। ‘Mama Love’ स्टिकर पैक के साथ आप अपनी मां को दिखा सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। ‘Love and Pride’ स्टिकर पैक के साथ LGBTQI+ कपल प्यार का इजहार कर सकते हैं। अगर आप कुछ और स्टिकर पैक चाहते हैं तो Stickerly जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको लव-थीम वाले कई सारे स्टिकर पैक मिल जाएंगे, जिन्हें अधिकतर स्मार्टफोन्स पर एक्सेस किया जा सकता है।
create your own Valentine’s sticker
आप चाहें तो अपना खुद का वैलेंटाइन स्टिकर भी क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप आईफोन या वेब पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपनी पसंद का Valentine’s Day स्टिकर चुन सकते हैं। अपना खुद का वैलेंटाइन डे स्टिकर बनाने के लिए आपको एक फोटो की जरूरत होगी, जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।
इसके अलावा आप Microsoft Image Creator या Google Gemini जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी वैलेंटाइन्स डे की कस्टम फोटो जेनरेट कर सकते हैं और इसे स्टिकर में बदल सकते हैं।
WhatsApp web पर सबसे बांये कोने में दिए + आइकन पर क्लिक करें और ‘Create a new sticker’ को सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना फोटो अपलोड करें और जरूरत के हिसाब से स्केल करें। अब आप ब्रैंड न्यू वैलेंटाइन डे थीम स्टिकर के साथ इस प्यारे दिन की बधाई दे सकते हैं।