इन दिनों लैपटॉप ओवर हीटिंग यानी उसके गर्म होने की समस्या बड़ी आम है। कई दफा ओवर हीटिंग की वजह से लैपटॉप खराब तक हो जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि लैपटॉप को गर्म होने नहीं बचाया जा सकता है। बस कुछ उपाय करके आप इस समस्या से निपट सकते हैं। जानकारों की मानें तो गर्मियों में लैपटॉप के गर्म होने की समस्या ज्यादा होती है। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसके बैटरी के पिन या फैन में धूल न जमने दें। हर एक-दो महीने में इसकी सफाई करते रहें। बैटरी को लैपटॉप से अलग करके उसे साफ करें। इसे साफ करने के लिए कैन्नड एयर ब्लो का इस्तेमाल करें। इससे अंदर की धूल भी निकल आती है। जब सीपीयू फैन की सफाई करें तो हवा का प्रेशर कम रखें। एक बात का ध्यान रहे कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कोई भी हो, उसे साफ करने या पोंछने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल कतई न करें।
सीपीयू का फंखा काम नहीं करने की सूरत में लैपटॉप का इस्तेमाल न करें, इससे समस्या और बढ़ जाती है। अमूमन लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोग इसके लिए आने वाली कूलिंग किट का प्रयोग करते हैं। अगर आप अलग से लगाई जाने वाली कूलिंग किट खरीदना चाहते हैं तो इसे लेते वक्त लैपटॉप की बनावट का ख्याल रखें। कूलिंग किट भी लैपटॉप को ठंडा रखने में मददगार साबित नहीं हो रही हैं, इसलिए इसे बैटरी बदलने का सिग्नल समझें। याद रखें कि लैपटप में बार बार चार्जर भी नहीं लगाना चाहिए, इससे ओवर हीटिंग की समस्या आती हैं।
जो लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से हवा लेते हैं, उन्हें किसी तकिए या कंबल आदि पर रखकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे लैपटॉप को सही से वेंटिलेशन नहीं मिल पाता है। इसलिए जब भी लैपटॉप का इस्तेमाल करें, उसे फ्लेट सरफेस यानी समतल पर रखकर इस्तेमाल करें। बेड आदि पर रखकर अगर आपको लैपटॉप का इस्तेमाल करने की आदत हैं तो इसके लिए लकड़ी का टुकड़ा या किताब आदि का इस्तेमाल करें। हार्ड सरफेस की वजह से लैपटॉप के सीपीयू के फंखे तो पर्याप्त हवा मिलती है।