हम सभी को पता है कि नया मोबाइल नंबर पाने के लिए हमें आधार कार्ड डिटेल शेयर करनी होती है। सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके आधार नंबर के साथ कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं? अब Department Of Telecommunication (DoT) ने एक नया वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं।डिपार्टमेंट के Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) पोर्टल के जरिए आप अपने आधार से लिंक सभी फोन नंबर देख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं वो आसान तरीका, जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की लिस्ट देख सकते हैं।

How to Check All SIM Cards Registered on Your Aadhaar Card (आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड को यूं करें चेक)

Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट के मुताबिक- अभी यह सुविधा सिर्फ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रह रहे लोगों के लिए ही है। यानी अगर आप इन जगहों पर रहते हैं तो आप अपने आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड का पता लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाए।
  • अब डायलॉग बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Request OTP पर क्लिक करें।
  • अब बॉक्स में OTP एंटर करें और Submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक सारे नंबर्स दिख जाएंगे।

आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कोई नंबर, जो अब काम नहीं कर रहा है, उसे कैसे रिपोर्ट करें:
अगर आपको लिस्ट में कोई ऐसा नंबर दिखता है जो आप यूज नहीं करते या जिसे लिस्ट में नहीं होना चाहिए, उसे आप वेबसाइट पर ही रिपोर्ट कर सकते हैं। जानें तरीका-

  • सबसे पहले TAFCOP की वेबसाइट पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Request OTP पर क्लिक करें। इसके बाद OTP एंटर करें।
  • लॉगइन करने के बाद आपको नंबर की लिस्ट दिख जाएगी। इस लिस्ट में दिख रहे हर नंबर के नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे- ‘This is not my number’, ‘Not required’ और ‘Required’.
  • अगर मोबाइल नंबर आपका नहीं है तो आप This is not my number चुन सकते हैं। अगर नंबर आपने बंद कर दिया है तो ‘not required’ का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद लिस्ट से नंबर को हटाने के लिए ऑन-स्क्रीन दिशा-निर्देशों का पालन करें