Pan Card Online Check: भारत में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। बैंक खाता खोलते समय, हाई-वैल्यू वाले वित्तीय लेन-देन करते समय और आयकर रिटर्न दाखिल करते समय इसका पैन नंबर होना अनिवार्य है। किसी व्यक्ति से संबंधित टैक्स से जुड़ी हर जानकारी उसी शख्स के PAN के तहत दर्ज होती है। यह भारत के नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जाता है।

यदि आपने ऑनलाइन नया PAN कार्ड आवेदन किया है या PAN कार्ड को दोबारा प्रिंट के लिए अनुरोध किया है तो आवेदन का स्टेटस जांचने के कई तरीके हैं।

e-Aadhaar app: UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे स्मार्टफोन से बदलें नाम, पता और जन्मतिथि, जानें लेटेस्ट अपडेट

राष्ट्रीय प्रतिभूति जमा लिमिटेड (NSDL) और UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज़ लिमिटेड (UTITSL) दोनों अधिकृत संस्थान हैं जो आपको PAN कार्ड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा देते हैं। हम आपको बता रहे हैं पैन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन जांचने का तरीका…

NSDL के जरिए पैन कार्ड ऐप्लिकेशन स्टेस ऑनलाइन ऐसे करें चेक

-सबसे पहले NSDL PAN ऐप्लिकेशन स्टेटस ट्रैकिंग पेज पर जाएं
-इसके बाद ऐप्लिकेशन टाइप को सिलेक्ट करें। आपको PAN – New / Change Request पर क्लिक करना होगा।
-अब application type के नीचे दिए गए एक्नोलेजमेंट नंबर (acknowledgement number) को एंटर करें। गौर करने वाली बात है कि यह नंबर -NSDL से मिले नंबर से मैच होना चाहिए।
-अब वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए कैप्चा कोड (captcha code) एंटर करें और Submit पर क्लिक करें
-इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड ऐप्लिकेशन या रीप्रिंट रिक्वेस्ट का स्टेटस दिख जाएगा।

UTITSL के जरिए पैन कार्ड ऐप्लिकेशन स्टेस ऑनलाइन ऐसे करें चेक

-सबसे पहले UTITSL PAN कार्ड ऐप्लिकेशन स्टेटस पेज पर जाएं
-इसके बाद UTITSL द्वारा ईमेल में भेजे गए ऐप्लिकेशन कूपन नंबर को एंटर करें।
-आप चाहें तो दूसरे तरीके के लिए अपना PAN नंबर भी एंटर कर सकते हैं।
-अब वेरिफिकेशन पूरी करने के लिए Captcha कोड एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
-अब आपके सामने एक स्टेटस अपडेट खुल जाएगा। आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड इश्यू/रीप्रिंट हुआ है या नहीं या फिर अभी यह प्रोसेस में है।

आपका बता दें कि इस तरीके के जरिए आप अपने PAN कार्ड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। एक बार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद, आपका नया या रीप्रिंटेड (reprinted) PAN कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।