How to change your phone number on WhatsApp: अक्सर ऐसा होता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) अपने अकाउंट का फोन नंबर बदलना चाहते हैं। व्हाट्सऐप अकाउट के फोन नंबर को बदलने की कई वजहें हो सकती हैं। कई बार सिम कार्ड एक्टिव रखने, पुराने फोन नंबर के काम ना करने जैसी परेशानियों के चलते लोग अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के फोन नंबर को बदलते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप अकाउंट के फोन नंबर को बदलने का तरीका…
व्हाट्सऐप पर फोन नंबर बदलने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूरी रखें:
-सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन नंबर पर SMS टेक्स्ट और फोन कॉल रिसीव हों
-सुनिश्चित करें कि आपका फोन नंबर आपके व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड हो। आप व्हाट्सऐप में अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर को सर्च कर सकते हैं।
-इसके लिए आपको options > Settings > your profile photo पर जाना होगा।
-सुनिश्चित करें कि आप एक सपोर्टेड फोन नंबर का इस्तेमाल कर रहे हों। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर अनसपोर्टेड फोन नंबर को रजिस्टर नहीं किया जा सकता है। ये नंबर्स हैं:
-VoIP
-Toll-free numbers
-Paid premium numbers
-Universal access numbers (UAN)
-Personal numbers
-Landlines (Note: Landlines are only accepted on the WhatsApp Business app)
जियो का कौन सा प्लान सबसे बेस्ट? देखें प्रीपेड प्लान की फुल लिस्ट, जान लें कीमत समेत हर डिटेल
मौजूदा डिवाइसेज पर ऐसे बदलें फोन नंबर:Change phone number on the same phone
मौजूदा फोन पर अपने फोन नंबर को बदलने के लिए सबसे पहले नए फोन नंबर का सिम कार्ड अपने डिवाइस में एंटर करें।
-इसके बाद सबसे पहले options > Settings > Account > Change number > Next प्रोसेस फॉलो करें।
-फिर पहले ऑप्शन में अपना पुराना फोन नंबर एंटर करें और दूसरे फील्ड में अपना नया फोन नंबर भरें। दोनों नंबर फुल इंटरनेशनल फॉरमेट में एंटर करें।
-इसके बाद Next पर टैप करें।
iPhone 16 पर इस देश में लगा है बैन, अब सेल के लिए रख दी ऐप्पल के सामने 1 अरब डॉलर के निवेश की शर्त
अगर आप Notify contacts टर्न ऑन करते हैं तो आप यह चुन सकते हैं कि आप सभी कॉन्टैक्ट्स को नोटिफाई करना चाहते हैं, या फिर जिनके साथ आपने चैट की है उन्हें। आपको Custom का विकल्प भी मिलेगा। आपको कॉन्टैक्ट सर्च करना होगा या फिर आप जिन कॉन्टैक्ट्स को नोटिफाई करना चाहते हैं उन पर चेक मार्क कर सकते हैं।
जब आप फ़ोन नंबर बदलते हैं तो आपके ग्रुप चैट को नोटिफाई किया जाता है, चाहे आप अपने कॉन्टैक्ट को सूचित करना चाहें या नहीं।
-इसके बाद Done ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद आपसे नया फोन नंबर रजिस्टर्ड करने को कहा जाएगा।
नए फोन पर फोन नंबर बदलना:Change phone number on a new phone
अगर आप अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने फोन पर अपना Google Account बैकअप क्रिएट करने की जरूरत होगी। अगर आप अपने गूगल अकाउंट का बैकअप क्रिएट नहीं करते तो आपको अपना बैकअप मैनुअली ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी।
-अपने नए फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करें
-इसके बाद अपना नया फोन नंबर रजिस्टर करें
-इसके बाद बैकअप रीस्टोर करें
नोट: अगर आप अपना फोन नंबर बदलते हैं और वही व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके द्वारा ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक ही रहेंगे और आपने नए फोन नंबर की जानकारी आपको नहीं मिलेगी।
अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं और आपका फोन पुराना हो गया है तो अलर्ट हो जाएं। एक बार फिर Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ पुराने डिवाइसेज से सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ें यहां