Passport Update: अगर आप दूसरे शहर या राज्य में नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, तो अपने पासपोर्ट में अपना पता अपडेट करना समझदारी है। यह पासपोर्ट को रिन्यू कराने के बजाय री-इश्यू करने के लिए अप्लाई किया जाता है। री-इश्यू किए गए पासपोर्ट में आपका अभी का पता दिखेगा, जिससे आप पते के सबूत के तौर पर इस्तेमाल करते समय होने वाली दिक्कतों से बच सकेंगे। क्योंकि यह एक मुश्किल प्रोसेस है, इसलिए हम आपको आसान स्टेप्स में पासपोर्ट पर पता अपडेट करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं…
क्या है एप्लीकेशन प्रोसेस?
– सबसे पहले पासपोर्ट-सर्विस के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करें।
– यहां पासपोर्ट री-इश्यू करने के लिए अप्लाई करें का ऑप्शन चुनें और वजह “मौजूदा पर्सनल जानकारी में बदलाव” जरूर चुनें।
– एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नया पता ध्यान से डालें।
– यह आपके सपोर्टिंग प्रूफ डॉक्यूमेंट पर दिखाए गए पते से बिल्कुल मैच करना चाहिए।
– आप फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं या PDF डाउनलोड करके उसे हाथ से भरकर और फिर री-अपलोड कर सकते हैं।
– पूरा होने के बाद, आपको एक वैलिड एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी।
– जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद स्टैंडर्ड री-इश्यू फीस पे करें।
– फिर अपने सबसे पास के डेजिग्नेटेड पासपोर्ट सेंटर पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें।
अब घर बैठे मिनटों में होगा आधार में एड्रेस अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा सेंटर
कैसे करें अपॉइंटमेंट, वेरिफिकेशन और डिलीवरी बुक?
अपने अपॉइंटमेंट के दिन आपको ओरिजिनल पासपोर्ट और पहले और आखिरी पेज की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी ले जानी चाहिए। इसके अलावा आपको एप्लीकेशन रसीद, एड्रेस प्रूफ और अगर जरूरत हो तो पासपोर्ट-साइज फोटो लेकर जाना चाहिए। सेंटर पर आपके बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड किए जाएंगे और डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे।
अगर आप किसी दूसरे शहर या राज्य में शिफ्ट हो गए हैं तो आपको अपना नया एड्रेस कन्फर्म करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाना होगा। वेरिफिकेशन पूरा होने और एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद आपके नए एड्रेस वाला अपडेटेड पासपोर्ट प्रिंट करके आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
क्या हैं एक्सेप्टेड प्रूफ और आम गाइडलाइन?
अपने एड्रेस अपडेट को सपोर्ट करने के लिए, कोई भी आधार कार्ड, वोटर आईडी, हाल के यूटिलिटी बिल, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, नया एड्रेस दिखाने वाला बैंक स्टेटमेंट या एक वैलिड गैस बिल जैसे कई आम तौर पर एक्सेप्टेड डॉक्यूमेंट में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकता है।
