LPG Gas Cylinder Booking, paytm cashback offer: घर के लिए बुक करना है रसोई गैस सिलेंडर लेकिन कॉल करके बुकिंग कराना लगता है झंझट का काम तो कोई बात नहीं हम आज आपको पेटीएम के जरिए आसानी से गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका बताएंगे। पेटीएम के जरिए ना केवल Paytm Gas Booking होगी बल्कि यूजर्स के लिए कैशबैक भी दिया जा रहा है।
How To Book Gas Cylinder on Paytm
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पेटीएम के जरिए आप indane gas cylinder के अलावा hp gas cylinder और bharat gas cylinder booking करा सकते हैं। बुकिंग कराने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1) सबसे पहले तो अपने फोन में पेटीएम एप को ओपन करें।
2) पेटीएम एप ओपन होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ ही देखें बुक सिलेंडर का ऑप्शन नज़र आ रहा है या नहीं। अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा तो show more पर क्लिक करें।
3) इसके बाद आपको बुक सिलेंडर ऑप्शन पर टैप करना है।
4) जैसे ही आप बुक सिलेंडर पर क्लिक करेंगे, आपको गैस प्रोवाइडर का चुनाव करना होगा, भारत गैस, इंडियन, एचपी गैस।

gas cylinder on paytm: ऐसे बुक कीजिए गैस सिलेंडर (फोटो- पेटीएम)
5) जैसे ही आप गैस प्रोवाइडर पर टैप करेंगे, आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
6) जैसे ही आप रजिस्टर नंबर या एलपीजी आईडी डालकर Proceed पर टैप करेंगे, आपके सामने कंज्यूमर का नाम, एलपीजी आईडी और एजेंसी का नाम आ जाएगा, साथ ही नीचे की तरफ आपको गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि भी नजर आएगी।
इसके बाद आपके जैसे ही आगे की तरफ Proceed करेंगे आपको पेमेंट करने से पहले याद से paytm gas booking promocode: FIRSTLPG डालना होगा, इस प्रोमोकोड पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

gas cylinder on paytm: ऐसे बुक कीजिए गैस सिलेंडर (फोटो- पेटीएम)
अगर आप प्रोमोकोड डालना भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में कैशबैक नहीं मिलेगा, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की ये प्रोमोकोड केवल पेटीएम के जरिए पहले गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए है।
इस ऑफर का इस्तेमाल ऑफर पीरियड के दौरान केवल एक ही बार किया जा सकता है। इस Paytm Offer का लाभ तभी मिलेगा जब न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी। ध्यान देने वाली बात ये है की ऑफर केवल 31 जुलाई 2020 तक ही वैलिड है। ऑफर से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए आप खबर के बीच लगाई गई तस्वीर को देख सकते हैं।
Facebook Messenger में चैट्स रहेंगी सुरक्षित, ऐसे ऐनेबल करें ये कमाल का फीचर, तरीका है काफी आसान
ये हैं Reliance Jio के 2GB डेटा वाले प्लान्स, देखें पूरी लिस्ट