स्मार्टफोन में जरूरी मैसेज, कॉन्टैक्ट, सोशल मीडिया अकाउंट और कई डिजिटल वॉलेट ऐप लॉगइन होते हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। यहां तक कि PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे पेमेंट ऐप को ओपेन करके उनका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप स्मार्टफोन के चोरी या गुम होने पर पेमेंट UPI Apps को कैसे सेफ रख सकते हैं। साथ ही उन्हें दूसरों को इस्तेमाल करने से भी रोक सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

How to Block Paytm Google Pay and Phone Pe

स्मार्टफोन में पेटीएम एप लॉगइन है और अगर वह फोन गुम या चोरी हो जाता है तो पेटीएम को अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर सकते हैं। इसका ऑप्शन पेटीएम में दिया गया है।

  • इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद भाषा का चुनाव करें।
  •  इसके बाद Lost Phone (खोए हुए फोन) ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद एक अलग नंबर दर्ज करने का विकल्प चुनें और गुम या चोरी हुआ नंबर भी दर्ज कराएं।
  • इसके बाद सभी डिवाइस से लॉगआउट करने का ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद, पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्पलाइन का चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। रिपोर्ट ए फ्रॉड यानी Report a Fraud का – ऑप्शन चुनें और इसके बाद किसी भी केटेगरी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद किसी भी इशू पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Message Us बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको अकाउंट ओनरशिप की कंफरमेशन मांगेगा, जो कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स हो सकती है।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेटीएम आपके खाते को मान्य और ब्लॉक कर देगा, जिसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।

GOOGLE PAY ACCOUNT को कैसे ब्लॉक करें

  • GOOGLE PAY यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद पसंदीदा भाषा चुनें और अदर इशू के लिए सही ऑप्शन को यहां चुनें।
  • किसी विशेषज्ञ से बात करने का विकल्प चुनें, जो आपके Google Play अकाउंट को ब्लॉक करने में आपकी मदद करे।

PHONEPE ACCOUNT को कैसे करें ब्लॉक

    • इसके लिए आप 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करें।
    • अब यहां अपनी पसंद की भाषा को चुनें।
    • इसके बाद, यहां यूजर्स के पूछा जाएगा कि क्या आप कोई रिपोर्ट करना चाहते हैं, जो आपके PhonePe Account से जुड़ी है।
    • अब यहां आपको सही नंबर पर प्रेस करना है।
    • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें

  • इसके बाद एक OTP आएगा, जो आपके फोन पर कन्फर्मेशन के लिए होगा।
  • ओटीपी के अलावा भी दूसरा विकल्प है, जिसे यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक चुन सकता है।
  • इसमें एक ऑप्शन मिलेगा, जो SIM या Device को खोने की रिपोर्ट के तौर पर नजर आएगा। इस ऑप्शन का चुनाव करें।
  • इसके बाद एक विशेषज्ञ के साथ कनेक्ट किया जाएगा, जिसके बाद वह कुछ जानकारी मांगेगा और उसके बाद अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।