How to block a group admin: व्हाट्सऐप दुनियाभर का सबसे बड़े यूजरबेस वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप यूजर्स को कई बार अनचाहे ग्रुप में एड कर दिया जाता है। लेकिन कई बार ग्रुप में एडमिन्स की गतिविधियां परेशान करने वाली हो सकती हैं। ऐसे में सबसे बेहतर तरीका है कि बार-बार कहने और हर तरीका अपनाने के बाद भी अगर Group Admin के एक्शन में सुधार नहीं है तो गतिविधियों को सीमित कर दिया जाए। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे व्हाट्सऐप पर ग्रुप एडमिन को ब्लॉक कर सकते हैं।
क्या आप ग्रुप एडमिन को ब्लॉक कर सकते हैं?
प्लेटफॉर्म्स में ग्रुप एडमिन को सीधे ब्लॉक करना संभव नहीं होता। इसका कारण यह है कि एडमिन्स को ग्रुप मैनेजमेंट का अधिकार होता है। लेकन व्हाट्सऐप पर कुछ ट्रिक्स और सेटिंग्स की मदद से आप उनकी स्पैमिंग, मैसेजिंग या नोटिफिकेशन से निजात पा सकते हैं। अभी व्हाट्सऐप पर किसी ग्रुप को ब्लॉक करना संभव नहीं है। हालांकि, आप ग्रुप को छोड़ दें और फिर एडमिन को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी ग्रुप को रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपनी ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स (group privacy settings) बदलकर यह तय कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन एड कर सकता ह और कौन नहीं।
उस एडमिन को ब्लॉक करना, जिसका नंबर आपकी एड्रेस बुक में सेव नहीं है
-सबसे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप चैट पर क्लिक करें और फिर ग्रुप सब्जेक्ट पर टैप करें
-अब Group info में आपको उस Admin पर क्लिक करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं
-फिर Block पर क्लिक करें {phone number} > और ब्लॉक पर टैप कर दें
Jio AI Classroom लॉन्च! बिना एक पैसा खर्च किए फ्री में सीखें AI, ऐसे जुड़ें
अब उस ग्रुप एडमिन को ब्लॉक करें जिसका फोन नंबर आपकी एड्रेस बुक में सेव है
-सबसे पहले Settings में जाएं फिर Privacy में जाकर Blocked contacts में जाएं
-इसके बाद Add blocked contact पर क्लिक करें और फिर कॉन्टैक्ट का नाम एंटर करें
-अब जिस कॉनटैक्ट को ब्लॉक करना है उस नाम पर क्लिक करें
साइबर क्रिमिनल्स के लिए आसान टारगेट हैं व्हाट्सऐप यूजर्स
अलग-अलग तरह और उम्र के यूजर्स होने के चलते साइबर क्रिमिनल्स के लिए व्हाट्सऐप अपराध के लिए एक आसान टारगेट है। ये स्कैमर्स लोगों से पैसे ठगने और उन्हें लालच देने के लिए अलग-अलग नए तरीके अपनाते रहते हैं। अधिकतर यूजर्स इस जाल में फंसकर अपना निजी डेटा लीक करने, पैसे गंवाने और डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड करने जैसे काम कर बैठते हैं। पिछले कुछ महीनों में इन ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर