WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta Platforms inc के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप के भारत में सबसे ज्यादा यूजर हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स अपने प्लैटफॉर्म पर ढेर सारा मीडिया डेटा स्टोर कर सकते हैं। इसमें तस्वीरें, वीडियो, GIFs और डॉक्युमेंट्स शामिल है। व्हाट्सऐप बैक ऑप्शन के लिए यूजर्स को Google Drive या iCloud (आईफोन के लिए) का विकल्प मिलता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कई सारे यूजर्स के लिए यह बैकअप पर्याप्त नहीं होता। और कई दूसरे यूजर्स अपने व्हाट्सऐप डेटा को गूगल या ऐप्पल डिवाइस से लिंक नहीं करना चाहते। ऐसे यूजर्स के लिए सबसे बढ़िया तरीका है व्हाट्सऐप डेटा और मीडिया को ऑफलाइन डाउनलोड करना। हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप डेटा को ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ऑफलाइन डाउनलोड करने का तरीका…

Finding your WhatsApp files

ऐंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सऐप फोन की स्टोरेज में एक अलग फोल्डर में सभी फाइल को स्टोर करता था। यह स्टोरेज फोन में होती थी लेकिन अब इस फोल्डर को शिफ्ट कर दिया गया है।

व्हाट्सऐप फोल्डर को ढूंढने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

फोन की इंटरनल स्टोरेज में जाएं और फिर इस प्रक्रिया को फॉलो करें- Internal Storage> Android> media> com.whatsapp> WhatsApp> Media using any file explorer।

इस फोल्डर में कई सारे सब-फोल्डर जैसे WhatsApp Animated Gifs, WhatsApp Audio, WhatsApp Images और WhatsApp Video मिलेंगे।

WhatsApp Backup

आप अपनी मर्जी के मुताबिक, किसी भी फोल्डर को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर बैकअप कर सकते हैं। इसके बाद इसे किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या फ्लैश ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आप अपनी सभी मीडिया फाइल का बैकअप चाहते हैं तो आप सभी सब-फोल्डर के साथ पूरे मीडिया फोल्डर को कॉपी कर सकते हैं।

अगर आप अपने नए फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर रहे हैं तो आप वापस उसी लोकेशन पर फोल्डर को पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको इसके लिए सेव की गई सभी मीडिया फाइल को मैनुअली डाउनलोड करना होगा।