Honor X9b Launched: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और HTech ने वादे के मुताबिक अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ऑनर एक्स9बी कंपनी का नया फोन है। Honor X9b स्मार्टफोन को कंपनी ने एक फिजिकल इवेंट में लॉन्च किया। इस इवेंट में कंपनी ने नए ईयरबड्स और स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठाया। ऑनर एक्स9बी में 108 मेगापिक्सल रियर, 16 मेगापिक्सल फ्रंट, 1.5K रेजॉलूशन स्क्रीन और 5800mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। और 20GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। आपको बताते हैं नए ऑनर स्मार्टफोन में क्या-कुछ खास है, जानें सारी खासियतें…
Honor X9b Price in india
ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन को सनराइज औरेंज (वीगन लेदर) और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। फोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऐमजॉन इंडिया, explorehonor ऑनर वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर कल यानी 16फरवरी 2024 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Honor X9b Features
ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Honor OS 7.2 के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कई सारे AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है यानी ग्राहकों को कई कस्टमाइज्ड और अपग्रेडेड एलीमेंट्स फो में मिलेंगे। AI Suggestion फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि यूजर एक्शन का अनुमान लगा सकता है। इसके अलावा MagicText फीचर के किसी इमेज से टेक्स्ट को पहचानकर इसे टेक्स्ट में कनवर्ट कर देता है।
Honor X9b स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल पर बीच में होल-पंच स्लॉट दिया गया है। ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन में 6.78 इंच (1200 x 2652 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU मिलता है।
ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन में 6.78 इंच (1200 x 2652 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU मिलता है।
ऑनर के इस फोन में 8 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 20 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 7.2 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
Honor X9b में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.6×75.5×7.98mm और वजन 185 ग्राम है। यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP53) रेटिंग के साथ आता है।