Honor X7a Launched: ऑनर एक्स7ए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Honor के नए बजट फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। Honor X7a में 6.7 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं ऑनर के इस नए फोन की सारी खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से…

Honor X7a Price

ऑनर एक्स7ए को 799RMB (करीब 9,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन टाइटेनियम सिल्वर, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है। स्मार्टफोन को चीन में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Honor X7a Specifications

ऑनर एक्स7ए स्मार्टफोन में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इस पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में आई प्रोटेक्शन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिवाइस में बैक पैनल पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो पावर बटन में ही इंटिग्रेटेड है।

ऑनर एक्स7ए में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor X7a में मीडियाटेक MT6765H (हीलियो G37) प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के लिए ऑनर एक्स7ए में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।