Honor ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor X40i लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Honor X30i का अपग्रेडेड वेरियंट है। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 40W फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन 256 जीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। आपको बताते हैं ऑनर एक्स40आई की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor X40i specifications
ऑनर एक्स40आई स्मार्टफोन में 6.7 इंच एलीटीपीएस एलसीडी पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ 1080 x 2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.6 प्रतिशत है। फोन फ्लैट-ऐज डिजाइन के साथ आता है। इसकी मोटाई 7.43 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। ऑनर एक्स40आई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।
ऑनर एक्स40आई स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में रियर पर दो कैमरा रिंग दिए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
ऑनर एक्स40आई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12.0 बेस्ड मैजिक UI 6.1 के साथ आता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।
Honor X40i price
ऑनर एक्स40आई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,799 चीनी युआन (करीब 21,350 रुपये) में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 23,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन, रोज़ और सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 22 जुलाई से शुरू होगी।