Honor ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Honor Watch GS 3 लॉन्च कर दी है। नई ऑनर वॉच जीएस 3 वजन में हल्की है और 3D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसमें 1.43 इंच स्क्रीन, 10 से ज्यादा प्रफेशनल स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

Honor Watch GS 3 वाटर रेजिस्टेंस है और 5ATM की रेटिंग के साथ आती है। डिवाइस में नया पीपीजी सेंसर मॉड्यूल है जो AI हार्ट रेट मॉनिटरिंग इंजन से लैस है ताकि यूजर के हेल्थ डेटा को बेहतर तरीके से ट्रैक किया जा सके। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करती है और इसमें कई सारे स्मार्ट कंट्रोल फंक्शन दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि ऑनर वॉच जीएस3 स्मार्टवॉच से 5 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन इस्तेमाल करने लायक बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं फुल चार्ज में बैटरी को 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

HONOR Watch GS 3 specifications
ऑनर वॉच जीएस 3 में 1.43 इंच (466 x 466 पिक्सल) एमोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच में 32MB रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह वॉच ऐंड्रॉयड 6.0 और iOS 9.0 के ऊपर वाले वर्जन पर चलने वाले डिवाइस को सपोर्ट करती है। इस वॉच में एक्सीलेरोमीटर सेंसर, गायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एयर प्रेशर सेंसर दिए गए हैं।

ऑनर वॉच जीएस 3 में ब्लूटूथ के जरिए माइक्रोफोन और स्पीकर से कॉल की जा सकती है। 5ATM रेटिंग के साथ यह वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस है। ऑनर की इस स्मार्टवॉच का डाइमेंशन 45.9×45.9×10.5 मिलीमीटर और वजन 44 ग्राम है। इस वॉच ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फीचर्स के साथ आती है।

कीमत की बात करें तो ऑनर वॉच जीएस 3 ओशन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्लासिक गोल्ड कलर में खरीदी जा सकती है। इस वॉच की कीमत 12,999 रुपये है और इसकी बिक्री 7 जून से ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत वॉच को 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ लिया जा सकता है। सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड व बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडट कार्ड के साथ फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।