Honor Play 9A Launched, budget smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने नए बजट स्मार्टफोन हॉनर प्ले 9ए को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Honor स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।
Honor Play 9A Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर प्ले 9ए में 6.3 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 278 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हॉनर ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो हॉनर प्ले 9ए स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.0.1 पर चलता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों के लिए हॉनर प्ले 9ए के दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Honor ब्रांड के इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है।
फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। बैटरी क्षमता की बात कें तो हॉनर का दावा है कि फोन में जान फूंकने के लिए दी गई 5000 mAh की बैटरी तीन दिनों तक साथ देती है।
यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और रिटेल बॉक्स में 5V/2A चार्जर मिलेगा। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो हॉनर प्ले 9ए का डाइमेंशन 159.07×74.06×9.04 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।
Honor Play 9A Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर प्ले 9ए के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
Honor Play 9A Price
हॉनर प्ले 9ए के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 9,500 रुपये) है। वहीं 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,700 रुपये) है। दोनों ही वेरिएंट के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, नाइट ब्लैक, Blue Water Emerald और Jasper ग्रीन।
OnePlus 8 Series इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च, मिलेगा 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले
Reliance Jio Data Pack: फ्री मिल रहा हर दिन 2GB डेटा, ऐसे करें चेक
