Honor ने अपने नए टैबलेट Honor Pad 8 का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज टैबलेट को चीन में लॉन्च किया गया है। नया टैब पिछले साल लॉन्च हुए ऑनर पैड 7 का अपग्रेड है। नए ऑनर पैड 8 में 12 इंच 2K एलसीडी स्क्रीन है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम है। ऑनर की यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आता है। जानें टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ऑनर पैड 8 में 6.9 मिलीमीटर मेटल बॉडी दी गई है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर, ऑनर का ऑडयो ट्यूनिंग एल्गोरिद्म, डीटीएस ऑडियो ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी और Hi-Res गोल्ड लेबल सर्टिफिकेशन मिलता है। यह टैबलेट 7250mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने Honor X40i स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था।
HONOR Pad 8 specifications
ऑनर पैड 8 में 12 इंच (2000×1200 पिक्सल) 2K डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में TUV Rheinland हार्डवेयर-लेवल लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिलता है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है जो 6nm मोबाइल प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू मिलता है।
ऑनर पैड 8 में 4 जीबी, 6 जीबी , 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वहीं स्टोरेज के लिए 128 जीबी ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया कि ऑनर का यह टैबलेट Macgic UI 6.1 के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। ऑनर पैड 8 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर दिए गए हैं। टैब ऑनर Histen साउंड, DTS:X अल्ट्रा के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 278.54×174.06x 6.9 मिलीमीटर और वज़न 520 ग्राम है।
ऑनर पैड 8 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और वाई-फाई 802.11 एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑनर पैड 8 को मिंट ग्रीन, डॉन ब्लू और डॉन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। टैबलेट के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,695 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,240 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,600 रुपये) है। कंपनी 279 युआन (करीब 3,295 रुपये) में कवर के साथ एक कीबोर्ड डॉक भी ऑफर कर रही है। यह टैबलेट चीन में 29 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।