Honor ने आखिरकार 22 नवंबर को आयोजित एक इवेंट में अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Honor Magic Vs कंपनी का नया फोल्डेबल फोन है जिसे चीन में पेश किया गया है। ओरिजिनल ऑनर मैजिक V से अलग लेटेस्ट मॉडल को 2023 की पहली तिमाही में ग्लोबल मार्केट में रिलीज किए जाने की पुष्टि पहले हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने इवेंट में Honor 80 Series से भी पर्दा उठाया। आपको बताते हैं नए फोल्डेबल फोन ऑनर मैजिक Vs के बारे सबकुछ…
Honor Magic Vs Specifications
ऑनर के नए फोल्डेबल फोन की मोटाई 12.9 मिलीमीटर है और इसका वज़न करीब 261 ग्राम है। यह फोन ग्लास और वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है।
ऑनर मैजिक Vs में 7.9 इंच इंटरनल फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2272 x 1984 पिक्सल और डेनसिटी 381 पीपीआई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में 6.45 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। OLED पैनल का रेजॉलूशन 2560 x 1080 पिक्सल और डेनसिटी 431 पीपीआई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
डिवाइस का अल्टीमेट वेरियंट स्टायलस इनपुट के साथ आता है। कंपनी ने स्टायलस एक्सेसरी को Magic-Pen नाम दिया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर क्वालकॉम के साथ साझेदारी में बनाए गए Dual TEE सिक्योरिटी सिस्टम के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Honor Magic Vs स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MagicOS 7.0 के साथ आता है।
डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ऑनर के नए फोल्डेबल फोन मैजिक Vs में 54 मेगापिक्सल सोनी IMX800 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड मैक्रो और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक्सटर्नल डिस्प्ले पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इंटरनल डिस्प्ले के लिए फोन में फ्रंट कैमरा नहीं मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर मैजिक Vs में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC और यूएसबी 3.1 जेन1 (टाइप-सी) पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ 3 माइक्रोफोन मिलते हैं।
Honor Magic Vs को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। और 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Honor Magic Vs Price
ऑनर मैजिक Vs के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं और इनकी बिक्री 30 नवंबर से शुरू होगी। फोन को स्यान, ब्लैक या औरेंज कलर ऑप्शन में लिया जा सतका है। ऑनर मैजिक Vs अल्टीमेट को ब्लैक और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।
ऑनर मैजिक Vs के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7499 युआन (करीब 85,700 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 7999 युआन (करीब 91,400 रुपये), 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8999 युआन (करीब 1,02,000 रुपये) है। वहीं अल्टीमेट वेरियंट को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ 10888 युआन (करीब 1,24,500 रुपये) में लिया जा सकता है।