Honor Magic 5 Lite Launched: ऑनर ने यूरोप में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर मैजिक 5 लाइट लॉन्च कर दिया है। नया Honor स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Magic 4 Lite का अपग्रेड वेरियंट है। नया Honor Magic 5 Lite स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च हुए ऑनर एक्स9ए का रीब्रैंडेड वर्जन है। लेटेस्ट ऑनर स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। जानें नए ऑनर मैजिक 5 लाइट की कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Honor Magic 5 Lite Specifications
नए ऑनर मैजिक 5 लाइट में 6.67 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है और इस पर बीच में एक पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है।
लेटेस्ट स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड दिया गया है। मैजिक 5 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
Honor Magic 5 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर के इस फोनमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। ऑनर के इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन 5GB रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
ऑनर के इस नए फोन को पावर देने के लिए 5100mAh बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए मैजिक 5 लाइट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 स्किन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic 5 Lite में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गे हैं।
Honor Magic 5 Lite को 379 यूरो (करीब 33,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में आता है। फोन के प्री-ऑर्डर्स 20 फरवरी से फ्रांस में शुरू होंगे।