Honor Dussehra Sale: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Honor ने त्योहारों के सीजन में भारत में कई ऑफर्स की घोषणा की है। 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हॉनर की आधिकारिक ई-स्टोर वेबसाइट http://www.hihonor.com/in पर Honor Dussehra Sale में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स की खरीद पर कीमतों में भारी छूट दी जाएगी। कंपनी ने Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 7S, Honor 7A, Honor 7C, Honor Play और Honor 8 Pro की खरीद पर भारी छूट देने की घोषणा की है। एक तरफ कंपनी सेल में जहां 1800 रुपये के फ्री कूपन और 4000 रुपये तक की छूट दे रही है, एक ऑफर ऐसा है भी जो सबका ध्यान खींच रहा है। कंपनी महज एक रुपये में स्मार्टफोन दे रही है। सेल के दौरान कंपनी ऑनर 8 प्रो समेत 29,999 रुपये के दो स्मार्टफोन महज एक रुपये में देगी। इस फोन को 12 अक्टूबर को दिन में 11:45 बजे लिया जा सकेगा। इसी कीमत पर मिलने वाला दूसरा स्मार्टफोन ऑनर 7ए होगा। इस फोन की सेल 9 अक्टूबर को दिन में 11:45 बजे होगी। इन दो स्मार्टफोन्स के अलावा, ऑनर बैंड 3 भी दशहरा सेल के अंतर्गत एक रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 15 अक्टूबर को दिन में 11:45 बजे ही होगी।
ये सभी प्रोडक्ट तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक की स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। ऑनर खरीददारों को कूपन भी ऑफर कर रहा है। ग्राहक अगर 20,000, 10,000 और 5,000 रुपये की खरीददारी करते हैं तो उन्हें क्रमश: 1,000, 500 और 300 रुपये के कूपन मिल सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को मोबीक्विक, वोडाफोन और रिलायंस जियो से भी डील ऑफर की जाएंगी। जो ग्राहक मोबीक्विक का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट करेंगे उन्हें ‘सुपरकैश’ के तौर पर 20 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
जियो और वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को भी कैशबैक और डेटा लाभ मिलेगा। बता दें कि त्योहारों के सीजन में कई कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में भारी छूट लेकर आई हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन ने पहले ही ‘बिग बिलियन डेज’ और ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल की घोषणा कर दी है। इन्हीं के पदचिन्हों पर बाजार की दूसरी कंपनियां भी चल सकती हैं। इसी कड़ी में हॉनर भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी छूट लेकर आई है।