Honor Choice Watch Launched:ऑनर ने आखिरकार आज (15 फरवरी 2024) को अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Choice Watch को भारत में लॉन्च कर दिया। नई ऑनर चॉइस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, चेंज हो सकने वाले सिलिकॉन स्ट्रैप्स और मेटैलिक बॉडी दी गई है। इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। आपको बताते हैं कि नई Honor Choice Watch की क्या है कीमत और फीचर्स…
Honor Choice Watch price in India
ऑनर चॉइस वॉच को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ इस वॉच को 5,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लेने का मौका है। यह वॉच ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आती है।
ऑनर की इस स्मार्टवॉच को देश में 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह वॉच explorehonor की वेबसाइट और बड़े रिटेल स्टोर पर मिलेगी।
Honor Choice Watch features
ऑनर चॉइस वॉच में 1.95 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (410 x 502 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 332 पीपीआई है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75 प्रतिशत है। इस वॉच में 21 डायनामिक always-on वॉच फेस और 100 से ज्यादा नॉर्मल वॉच फेस प्री-इंस्टॉल आते हैं।
ऑनर की इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। Honor Choice Watch में ब्लड ऑक्सीजन या SpO2, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह वॉच मेस्ट्रुअल हेल्थ ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। ट्रैकर में रिकॉर्ड होने वाले पूरे डेटा को Honor Health ऐप के साथ सिंक किया जा सकता है।
Honor Choice Watch में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस वॉच में Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और वन-क्लिक SOS कॉलिंग जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में इनबिल्ट GNSS सैटेलाइट पॉजिशनिंग चिपसेट है जिससे GPS, GLONASS आदि के लिए सपोर्ट मिलता है।
ऑनर की इस वॉच मे 5ATM वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट है। वॉच को बनाने में मेटैलिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है और यह इंटरचेंजेबल सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ आती है। इसका वजन 45 ग्राम और मोटाई 10.2mm है। ऑनर की इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
