Honor Band 7 lauched: Honor ने चीन में अपना नया Honor 80 GT स्मार्टफोन, Honor Pad V8 Pro टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने नेक्स्ट-जेनरेशन फिटनेस ट्रैकर Honor Band 7 से भी पर्दा उठाया है। ऑनर का लेटेस्ट फिटनेस बैंड कंपनी के पिछले बैंड 6 का अपग्रेड है। लेकिन फीचर्स की बात करें तो नए ऑनर बैंड 7 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। आपको बताते हैं नए ऑनर स्मार्ट बैंड के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में सबकुछ…

Honor Band 7 Specifications

ऑनर बैंड 7 में पिछले ऑनर बैंड जैसा ही डिजाइ दिया गया है। इसमें एक रेक्टांगुलर डायल है। इस बैंड में हाई-ग्लॉस मेटल केस दिया गया है। बैंड में 1.47 इंच कलर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इस कैटिगिरी में आने वाले दूसरे बैंड में भी इसी तरह की डिस्प्ले मिलती है।

ऑनर बैंड 7 में सभी स्टैंडर्ड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। इस बैंड में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा स्लीप ट्रैकिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह बैंड 96 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है।

Honor Band 7 Features

इसके अलावा ऑनर बैंड 7 की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह 14 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी। वहीं ज्यादा इस्तेमाल के साथ बैटरी 10 दिन चलेगी। यह बैंड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। इस बैंड में पेमेंट सपोर्ट, रिमोट कंट्रोल फोटोग्राफी और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल दिए गए हैं।

Honor Band 7 Price

ऑनर बैंड 7 को रोज़ पिंक, ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर के साथ उपलब्ध कराया गया है। Honor Band 7 को चीन में 249 युआन (करीब 3000 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। लेकिन फिलहाल इसे छूट के साथ 199 युआन (करीब 2,400 रुपये) में मिलेगा। इस बैंड के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और बिक्री 6 जनवरी से होगी।