Honor Band 5, Honor Magic Watch: अगर आप भी नए वियरेबल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने दो वियरेबल डिवाइस की कीमत में कटौती कर दी है। बता दें कि हॉनर मैजिक वॉच और फिटनेस बैंड हॉनर बैंड 5 की कीमत में कटौती की गई है।
Honor Band 5 और Honor Magic Watch दोनों ही डिवाइस नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। याद करा दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भारत में लॉन्च किया था।
Honor Magic Watch Price in India: हॉनर मैजिक वॉच को पिछले साल भारत में 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Flipkart पर डिवाइस के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई का ऑफर और बैंक कार्ड पर डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं।
Honor Magic Watch Specifications: हॉनर मैजिक वॉच स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 1.2 इंच एमोलेड डिस्प्ले (390 x 390 पिक्सल) है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) फोन के साथ कम्पैटिबल है।
दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलती है। फिटनेस फीचर्स की बात करें तो यह वॉच वर्कआउट, स्विमिंग और साइकलिंग समेत कई गतिविधियों को रिकॉर्ड करती है। इसके अलावा यह 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है।
Honor Band 5 Price in India: हॉनर बैंड 5 को भारत में 2,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह डिवाइस Flipkart पर 2,299 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Honor Band 5 Features: हॉनर बैंड 5 में 0.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले (120 x 240 पिक्सल) है। इस डिवाइस में भी हार्ट रेट सेंसर मौजूद है। बता दें कि वॉच 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट है।
हर रोज 1.5GB डेटा वाला नया Vodafone प्लान लॉन्च, 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में भी बड़ा बदलाव
24,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा 8949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट