Honor 90 Launch in india: ऑनर ने भारत में एकबार फिर वापसी का ऐलान कर दिया है। करीब 3 साल पहले भारतीय स्मार्टफोन मार्केट से अपना मार्केट समेटने के बाद ऑनर नए अंदाज में देश में कमबैक करेगी। कंपनी के नए स्मार्टफोन को HonorTech ब्रैंडिंग के तहत लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Honor 90 स्मार्टफोन के साथ भारत में एंट्री करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है। अब टिप्स्टर अभिषेक बरार ने आने वाले फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है।
टिप्स्टर बरार के ट्वीट के मुताबिक, ऑनर 90 को भारत में 21 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि फोन को देश में 35,000 रुपये से कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि फिलहाल यह अपर मिड-रेंज सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी है और रेडमी, वनप्लस, सैमसंग जैसे ब्रैंड इस सेगमेंट में लगातार पावरफुल डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं।
ऑनर 90 स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। हम आपको बताते हैं ऑनर के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास।
Honor 90 स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा मिलता है।
ऑनर 90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन कर्व्ड एज के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। ऑनर के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। Honor 90 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रियलमी की कमान संभाल चुके माधव सेठ अब Honor के मुखिया के तौर पर काम कर रहे हैं। उनका इरादा देश में एक बार फिर कंपनी की धाक जमाने का है।