Honor 30, Honor 30 Pro, Honor 30 Pro+: हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अपनी लेटेस्ट Honor 30 Series के अंतर्गत तीन नए स्मार्टफोन्स हॉनर 30, हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 प्रो+ को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 प्रो प्लस दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए अब आपको हॉनर 30 सीरीज़ के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की अन्य खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं।
Honor 30 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर 30 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 985 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित मैजिक यूआई 3.1.1 पर चलता है। 4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए फोन TUV Rheinland सर्टिफाइड है।
Honor 30 Camera
हॉनर 30 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 40MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।
8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/3.4 और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। बता दें कि टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50x डिजिटल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।
Honor 30 Pro Specifications
हॉनर 30 प्रो में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डुअल होल-पंच डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
Honor 30 Pro Camera
हॉनर 30 प्रो के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 40MP सुपर सेंसेटिव कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 16MP सुपर-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/3.4 है। इस फोन का टेलीफोटो लेंस 50x डिजिटल ज़ूम, 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर हैं, 32MP प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/2.0 और 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन हॉनर 30 के समान हैं।
Honor 30 Pro+ specifications
हॉनर 30 प्रो प्लस में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डुअल होल-पंच डिस्प्ले है, बता दें कि यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।
फोन में 12 जीबी तक रैम है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 40 वॉट फास्ट चार्जिंग, 27 वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, 5जी SA/NSA और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए फोन TUV Rheinland सर्टिफाइड है। बका दें कि इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन हॉनर 30 प्रो के समान हैं।
हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 प्रो प्लस दोनों ही स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए दोनों ही हैंडसेट को आईपी54 सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
Honor 30 Pro+ Camera
हॉनर 30 प्रो प्लस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50MP Sony IMX700 कैमरा सेंसर है। अन्य कैमरा सेंसर हॉनर 30 प्रो के समान है।
Honor 30 Price
हॉनर 30 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,400 रुपये) है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन (लगभग 34,600 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 3,499 चीनी युआन (लगभग 37,800 रुपये) है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, मिडनाइट ब्लैक, ग्रीन, टाइटेनियम सिल्वर और पर्पल।
Honor 30 Pro Price
हॉनर 30 प्रो के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 43,200 रुपये) है। 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले वेरिएंट का दाम 4,399 चीनी युआन (लगभग 47,600 रुपये) है।
Honor 30 Pro+ Price
हॉनर 30 प्रो प्लस के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 54,100 रुपये) है। 12 जीबी रैम/256 जीबी वाले वेरिएंट का दाम 5,499 चीनी युआन (लगभग 59,500 रुपये) है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, मिडनाइट ब्लैक, ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर।
WhatsApp Tips & Tricks: पुराने और डिलीट हुए चैट्स को ऐसे पा सकते हैं दोबारा, जानें तरीका
