जापान मूल की ऑटोमोबाइल कंपनी हॉन्डा ने अपनी सबसे लेटेस्ट क्रूजर मोटरसाइकिल रेबल 250 सीसी से पर्दा उठा दिया है। यह बाइक कंपनी के क्रूजर मोटरसाइकिल लाइनअप के तहत आएगी, जिसमें रेबल 300, रेबल 500 और रेबल 1100 भी शामिल हैं। जापान में 2022 की रेबल 250 पर्ल स्पेंसर ब्लू कलर में आती है। वैसे, फ्यूल टैंक और बैक सीट के नीचे का कुछ हिस्सा ही गहरे नीले मटैलिक कलर में है। बाकी इंजन और गेयरबॉक्स आदि चीजें काले रंग में है। यानी यह बाइक कुल मिलाकर दो रंगों के कॉम्बिनेशन में आती है और थोड़ा स्पोर्टी फील भी देती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसः इस गाड़ी में क्वाड प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ फुल एलईडी लाइटिंग और पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म से जुड़े ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी हैं। रेबेल 250 में 249cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 25.6 bhp का आउटपुट और 22 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Rebel 250 में 690mm की बेहद कम सीट की ऊंचाई और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग हैं जो बेहद आरामदायक राइडिंग पोस्चर देता है। बाइक का वजन 177 किलो है।
भारत में आएगी?: नई रिबेल 250 जापान में 20 जनवरी, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए से शुरू होगी। इस बाइक के भारत तक पहुंचने की संभावना नहीं है। हालांकि, इस साल होंडा के भारत में अधिक प्रीमियम रिबेल 500 लाने की अफवाहें हैं। पर दुर्भाग्य से कोरोना महामारी के कारण इसके लॉन्च में देरी हुई है। Honda भारत में एक भी क्रूजर मोटरसाइकिल की पेशकश नहीं करती है, बल्कि CB350 के रूप में एक रेट्रो-स्टाइल क्लासिक रोडस्टर लॉन्च करके सफलता पाई है।
ईवी उतारने का है प्लानः दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अगले वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की तैयारी कर रही है। एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आत्सुशी ओगाता ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में यह जानकारी दी। कंपनी देश में एक्टिवा और शाइन जैसे लोकप्रिय ब्रांड बेचती है। इस साल त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद कंपनी अपने डीलर भागीदारों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की व्यवहार्यता के बारे में चर्चा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि एचएमएसआई ने अपनी मूल कंपनी जापान की होंडा मोटर कंपनी के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस खंड में उतरने का फैसला किया है।
देश में परीक्षण शुरू हो गया?: उन्होंने कहा, ‘‘अभी इसके ब्योरे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन हमने अगले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की प्रतिबद्धता जताई है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन का भारत में परीक्षण शुरू कर दिया है, ओगाता ने कहा, ‘‘आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं किया गया है। लेकिन दिवाली के बाद हम अपने डीलरों के साथ इसकी व्यवहार्यता पर अध्ययन करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार हरित ढांचे में निवेश को समर्थन दे रही है। ऐसे में कई घरेलू के साथ विदेशी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। ओगाता ने कहा, ‘‘लोगों ने छोटी दूरी की यात्रा के लिए ईवी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लेकिन लंबी दूरी की यात्रा और ग्रामीण इलाकों में अभी इंटरनल कम्बशन इंजन वाले दोपहिया की ही मांग है।’’