Holi खेलने के दौरान अगर आपके महंगे स्मार्टफोन पर पानी गिर गया है या फिर वह किसी और कारणवश गीला हो गया है। तो घबराहट में आकर कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे वह पूरी तरह खराब हो जाए। ऐसे में सबसे पहले तो आप संयम रखें और फोन को तुरंत ऑन न करें।
स्मार्टफोन महंगे आते हैं और अगर वे गीले हो जाते हैं तो उसे बचाने के लिए सबसे पहले तो आप उसे स्विच ऑन न करें। सबसे पहले उस फोन को किसी सूखे कपड़े से पानी साफ कर दें, ताकि और अधिक पानी फोन के अंदर न जाए। सभी पोर्ट को सबसे पहले साफ करें। ध्यान रखें कि कपड़ा पूरी तरह से सूखा होना चाहिए। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस दे रहा है सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें कीमत और खूबियां
फोन को कुछ देर धूप में रखें
पानी साफ करने के बाद फोन को थोड़ी देर धूप में रखें ताकि अगर कहीं मॉश्चर मौजूद है तो वह पूरी तरह से सूख जाए। ध्यान रखें कि फोन को सिर्फ तेज धूप 10-20 मिनट ही रखें।
फोन को ऑन करके देखें
स्मार्टफोन का पानी सूखने के बाद उसे ऑन करके चला सकते हैं। बताते चलें कि यह तरकीब सिर्फ तभी काम आएगी, जब आपके फोन पर थोड़े-बहुत पानी की बोझार गिरी हो। अगर फोन के अंदर बहुत मात्रा में पानी चला गया हो या फिर उसके पोर्ट के अंदर पानी जा चुका हो तो उसे स्विच ऑन करने की जगह सर्विस सेंटर ले जाएं। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है एक और सस्ता 5G फोन
बैटरी निकाल भी सकते हैं
अगर फोन में रिमूवेबल बैटरी है तो आप उसकी बैटरी को निकाल सकते हैं ताकि फोन के अंदर शॉर्ट शर्केट न हो। वैसे तो अब अधिकतर स्मार्टफोन नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन है तो आप उसे निकाल भी सकते हैं।