इन दिनों ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज ट्रेंड में हैं। लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी अपने डिवाइस में डाउनलोड करके ही गाने सुनना पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि धीमी इंटरनेट कनेक्टिविटी वाली जगहों पर स्ट्रीमिंग में दिक्कत होती है और ऐसे में काम आते हैं पहले से डाउनलोड किए गए सॉन्ग। ऐसे बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जहां से आप MP3 सॉन्ग मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। होली 2025 के मौके पर अगर आप भी Holi songs 2025 Download करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जहां से आप लीगली अपने पसंदीदा होली सॉन्ग्स को डाउनलोड कर सकते हैं। जानें Holi gaana MP3 download कहां से किए जा सकते हैं:

YouTube Audio Library

भारत में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट से जुड़े हों और यूट्यूब अकाउंट ना हो। आप यूट्यूब से रॉयल्टी-फ्री प्रोडक्शन म्यूजिक का कलेक्शन एक्सेस कर सकते हैं, इसके लिए YouTube Studio के जरिए एक्सेस करना होगा। आप यहां से वह म्यूजिक भी यूज कर सकते हैं जिसमें क्रिएटिविटी के लिए साउंड इफेक्ट शामिल रहता है। अगर आप गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले करने पर दिखने पर Download बटन पर क्लिक करें। बस ऐसा करके आप होली एमपी3 म्यूजिक डाउनलोड (Holi MP3 Songs) डाउनलोड कर सकते हैं।

होली की शानदार हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

Amazon Music

ऐमजॉन सिर्फ शॉपिंग के लिए नहीं हैं। इस वेबसाइट पर आपको हजारों ट्रैक मिल जाएंगे जिन्हें मशहूर बैंड्स और गायकों ने गाया है। साइट पर आर्टिस्ट बदलते रहते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप यहां पर मिलने वाले MP3 Songs डाउनलोड कर लें। फ्री म्यूजिक के लिए जॉनर के हिसाब से सर्च करने का कोई ऑप्शन नहीं है। इसलिए यहां आपको होली गाने ढूंढने (Holi Songs Search) करने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि Amazon की म्यूजिक बायिंग सर्विस सिर्फ यूएस वेबसाइट पर काम करती है।

Chandra Grahan 2025: होली पर ग्रहण, घर बैठे ऐसे देखें साल 2025 का पहला Lunar Eclipse LIVE

Wynk Music

एयरटेल के Wynk Music ऐप पर 22 मिलियन से ज्यादा हिंदी, बॉलीवुड और रीजनल सॉन्ग्स उपलब्ध हैं। इन्हें फ्री स्ट्रीम और डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन करना होगा। और इसके बाद होली के लिए स्पेशल प्ले लिस्ट के साथ ही अपने पसंदीदा कलाकारों के हिंदी गाने आप डाउनलोड कर पाएंगे।