Holi 2024 Tech Gift Ideas: होली के खुमार में पूरा देश डूबा हुआ है और रंगों के इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाने के साथ ही जमकर तोहफे भी देते हैं। अगर आप अभी तक यह फैसला नहीं कर पाए हैं कि अपने दोस्तों और परिवार को क्या गिफ्ट करें तो टेंशन की बात नहीं है। हम आपको बता रहे हैं आखिरी मिनट पर खरीदे जा सकने वाले ऐसे गैजेट्स के बारे में जो Smart हैं और काफी यूजफुल भी हैं। जानें होली पर दिए जा सकने वाले टॉप टेक गिफ्ट आइडियाज के बारे में…

  1. Amazfit Active: सुपर-लाइट डिजाइन वाली अमेज़फिट एक्टिव एडवांस्ड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आने वाली एक पर्फेक्ट स्मार्टवॉच है। यह वॉच AI Fitness Exercise कोच के साथ आती है जो यूजर की जरूरत के हिसाब से वर्कआउट प्लान जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली इस स्मार्टवॉच से 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वॉच का दाम 11,999 रुपये है।
  2. HONOR Pad 8: ऑनर पैड 8 टैबलेट में 12 इंच 2K Honor Fullview डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में 8 बड़े स्पीकर्स, पतली मेटल स्पीकर्स, मेटल यूनिबॉडी जैसे फीचर्स हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रागन 680 प्रोसेसर दिया गया है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेस्ट इस टैबलेट को ऐमजॉन इंडिया से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  3. Lenovo S14 Core i5 Laptop: लेनोवो के इस लैपटॉप को ऐमजॉन से 47,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेनोवो एस14 लैपटॉप इंटेल कोर 15 12th जेनरेशन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  4. UBON HT 1540 Multimedia Wireless Trolley Speakers (15,999/-)
    UBON HT 1540 मल्टीमीडिया वायरलेस ट्रॉली स्पीकर का दाम 15,999 रुपये है। इस ट्रॉली स्पीकर में RGB लाइट्स, 12 इंच वूफर, एलईडी डिस्प्ले और पावरफुल 60-वाट आउटपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्पीकर में वायरलेस माइक और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट दिया गया है।
  5. Nokia G42 5G 4GB: नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट के साथ फ्री ईयरबड्स मिलेंगे। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
  6. OnePlus 12R: वनप्लस 12R स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वनप्लस का यह फोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। फोन में दिए गए कैमरे के साथ शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है।
  7. Redmi 13C: रेडमी 13सी स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। यह हैंडसेट स्प्लैश-प्रूफ डिजाइन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।