होली का पर्व रंग, उमंग भरा होता है। जिसमें रंगों भरी पिचकारी के साथ अबीर-गुलाल से होली खेली जाती है। इस दिन रास्‍ते में चलते वक्‍त भी लोग एक दूसरें को रंगों में सराबोर कर देते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस जैसे- स्‍मार्टफोन व हेडफोन है तो पानी के संपर्क में आने से खराब हो सकता है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनका पालन करके आप इस होली पर अपने स्मार्टफोन और पहनने योग्य वस्तुओं को सुरक्षित रख सकते हैं।

वाटरप्रूफ पाउच
बारिश के दौरान लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए जिन छोटे वाटरप्रूफ प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल करते हैं, वे बहुत सस्ते होते हैं और होली के दौरान आपके फोन को बाहर सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। आप इन्हें ऑनलाइन या अपने स्थानीय मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं।

स्क्रीन प्रोटेक्टर और कैमरा लेंस प्रोटेक्टर
यदि आप अपने फोन की सुंदरता और कैमरा क्षमताओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको इसे बाहर से भी सुरक्षित रखना होगा। सस्ते पारदर्शी टीपीयू यानी स्‍क्रीन गार्ड, जो फोन के चारों ओर लपेटे जाते हैं। इससे रंगों का प्रभाव आपके डिवाइस पर नहीं पड़ेगा और होली खेलने के बाद आप इसे उतार सकते हैं। इसके आलावां अधिक सुरक्षा के लिए आप लेंस प्रोटेक्टर जोड़ सकते हैं।

अपने फोन की सफाई
अगर सावधानियों के बावजूद आपके स्मार्टफोन में रंग आ जाते हैं, तो आपको इसे साफ करते समय सावधानी बरतनी होगी। अगर आपके फोन में सही आईपी सर्टिफिकेशन है और पानी प्रतिरोधी है, तो आप बस इसे एक-दो छींटें दे सकते हैं और एक कपड़े से रंगों को मिटा सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसा नहीं है, तो अपने फोन को गीले कपड़े से पोछें, लेकिन बैक पैनल के किनारों और स्पीकर ग्रिल या माइक्रोफ़ोन जैसे जगहों को छोड़कर ही साफ करें।

डस्‍ट प्‍लग
आप यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी पोर्ट के लिए डस्ट प्लग आसानी से ऑनलाइन पा सकते हैं और होली पर आपके फोन को सुरक्षित बनाने के लिए ये एक बढ़िया तरीका हो सकते हैं।

ईयरबड्स
अगर आप भी अपने ईयरबड्स को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें केस या प्लास्टिक बैग में भी रखने पर विचार करें। जितना हो सके केस को पानी से दूर रखना चाहिए। साथ ही होली के उत्सव के दौरान इनके खो जाने की संभावना बहुत अधिक होती है, इसलिए हम इन्हें घर पर छोड़ने का सुझाव देते हैं।

स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच को लेकर होली के दौरान यदि आप अतिरिक्त सावधान रहना चाहते हैं, तो लोकप्रिय स्मार्टवॉच में स्क्रीन प्रोटेक्टर भी उपलब्ध हैं, जो पानी से सुरक्षा दे सकता है।