HMD Touch 4G Launched: एचएमडी ने आज (7 अक्टूबर, 2025) अपना ‘पहला हाइब्रिड फोन’ HMD Touch 4G भारत में लॉन्च कर दिया। नया हैंडसेट, फीचर फोन और स्मार्टफोन के बीच एक ब्रिज का काम करेगा। इस डिवाइस में 3.2 इंच QVGA टचस्क्रीन, डुअल-सिम कनेक्टिविटी और फ्लैश यूनिट के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

एचएमडी का यह फोन 64MB रैम व 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस की कीमत 3,999 रुपये है। यह फोन RTOS टच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस हाइब्रिड फोन को HMD India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को स्यान और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo V60e: 6500mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरे वाले वीवो स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, जानें कीमत व फीचर्स

HMD Touch 4G Features

एचएमडी टच 4जी स्मार्टफोन में 3.2 इंच QVGA टच डिस्प्ले दी गई है जो 2.5D कवर ग्लास के साथ आती है। फोन में Unisoc T127 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 64MB रैम व 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

एचएमडी का यह फोन लेटेस्ट S30+ Touch के साथ आता है। इस फोन Cloud Apps Suite सपोर्ट करता है जिसमें Video, Social और Utility ऐप्स शामिल हैं जिन्हें क्रिकेट स्कोर, न्यूज, वेदर अपडेट्स के लिए डायरेक्टरी डिवाइस पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

Flipkart Diwali Sale 2025: AirPods Pro 2 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! पहली बार 15,000 से कम कीमत

कैमरे की बात करें तो HMD Touch 4G स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 0.3 मेगापिक्सल VGA सेंसर दिया गया है।

HMD Touch 4G में एक क्विक-कॉल बटन दिया गया है जिसे ICE (In Case of Emergency) भी कहा जा रहा है। इस बटन को तीन शॉर्ट क्लिक या सिंगल लॉन्ग प्रेस के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। यूजर्स Express Chat ऐप के जरिए अपने कॉन्टैक्ट से टेक्स्ट और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह ऐप ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइसेज के लिए फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

HMD Touch 4G को पावर देने के लिए 2000mAh की रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है जिससे सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस का डाइमेंशन 102.3×61.85×10.85mm और वजन 100 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए एचएमडी टच 4जी में 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो व MP3 प्लेयर सपोर्ट करता है।