hmd global nokia smartphone : नोकिया 5.4 स्मार्टफोन जल्द ही भारत (India) में दस्तक देगा और अब ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart) ने एक नया वीडियो प्रोमो भी जारी किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन नोकिया की आधिकारिक साइट नोकिया शॉप पर भी उपलब्ध होगा। नोकिया नाम के स्मार्टफोन HMD Global बनाती है।

एचएमडी ग्लोबल कंपनी पहले ही नोकिया 3.4 का टीजर पहले ही जारी कर चुकी है, जिससे संकेत मिले थे कि नोकिया अपने दो मोबाइल फोन (Mobile Phone) नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 को 10 फरवरी को लॉन्च करेगा। फ्लिपकार्ट ने नोकिया 5.4 का प्रोमो वीडियो उसके नोकिया 5.4 लिस्टिंग पेज पर ही जारी किया है।

नोकिया 5.4 का प्राइस और स्पेसिफिकेशन
एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया 5.4 को भारत में 13499 रुपये में लॉन्च कर सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बड़ी डिस्प्ले डिस्प्ले मिलेगा और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह फोन दो वेरियंट में दस्तक दे सकता है, जिसमें एक 4GB RAM/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा और दूसरा 4GB RAM/64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।

नोकिया 3.4का प्राइस और स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3.4 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 11499-11999 रुपये के बीच होगी। नोकिया 3.4 में डिस्प्ले साइज 6.39 इंच की होगी और यह एचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगी। इस फोन में ताकत देने के लिए स्नैपड्रैगन 460 का प्रोसेसर होगा। साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इन मेजर स्पेसिफिकेशन की जानकारी फ्लिपकार्ट पर मौजूद विशेष पेज से मिली है।