HMD Barbie Phone launched: एचएमडी ने बुधवार (28 अगस्त 2024) को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपना नया बार्बी फोन लॉन्च कर दिया। HMD Barbie Phone को क्लासिक फ्लिप फोन डिजाइन और बार्बी जैसे पिंक कलर के साथ उपलब्ध कराया गया है। नए ऑल-पिंक बॉडी वाले एचएमडी बार्बी फोन के साथ कंपनी ने एक ज्वेलरी बॉक्स, पिंक चार्जर और पिंक बैटरी साथ दी है। इसके अलावा दो एक्स्ट्रा बैक कवर्स, स्टिकर्स भी मिलते हैं। इस फ्लिप फोन की एक्सटर्नल डिस्प्ले पर एक मिरर मिलता है। नए HMD Barbie Phone में क्या-कुछ है खास?
HMD Barbie Phone Price
एचएमडी बार्बी फोन की कीमत यूएस में 129 डॉलर (10,800 रुपये) रखी गई है। यह फोन 1 अक्तूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस की प्री-बु्किंग HMD US की वेबसाइट पर 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस फोन के साथ इन-बॉक्स यूएसबी टाइप-सी चार्जर मिलता है। अभी भारत में इस हैंडसेट को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
HMD Barbie Phone Specifications
एचएमडी बार्बी फोन में 2.8 इंच QVGA प्राइमरी डिस्प्ले व 1.77 इंच QVGA कवर स्क्रीन मिलती है। फ्लिप डिजाइन वाले इस फोन की आउटर डिस्प्ले एक मिरर की तरह भी काम करती है। डिवाइस में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MB रैम व 128MB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में बार्बी थीम UI के साथ S30+ OS मिलता है।
एचएमडी बार्बी फोन के कीपैड पर आइकॉनिक बार्बी पिंक शेड के साथ पाम ट्री, हार्ट और फ्लेमिंगो डिजाइन मिलती है जो अंधेरे में भी चमकते हैं। फोन ऑन करने पर Hi Barbie की आवाज आती है। इस डिवाइस में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
HMD Barbie Phone को पावर देने के लिए 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिससे 9 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 108.4 x 55.1 x 18.9mm और वजन 123.5 ग्राम है। फोन में बीच थीम वाला Malibu Snake मिलता है।