HMD Barbie Phone Launched: एचएमडी ने आखिरकार भारत में अपना नया बार्बी फोन लॉन्च कर दिया है। HMD Barbie Phone फ्लिप डिजाइन के साथ आता है और इसमें 2.8 इंच इनर डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 1.77 इंच QQVGA आउटर स्क्रीन भी है जिसे एक मिरर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बार्बी फोन को सिंगल पिंक कलर में लॉन्च किया गया है।
एचएमडी का यह फोन एक पिंक ज्वेलरी बॉक्स जैसे केस में आता है और इसके साथ पिंक चार्जिंग केस, पिंक कलर बैटरी और अन्य एक्सेसरीज जैसे बैक कवर, स्टिकर्स, लैनयार्ड्स और चार्म्स मिलते हैं। बता दें कि अगस्त 2024 में इस बार्बी फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट और यूएस में लॉन्च किया था।
8000 से कम में भारत आया Vivo Y19e स्मार्टफोन, मिलेंगे 5500mAh बड़ी बैटरी और AI कैमरा जैसे फीचर्स
HMD Barbie Phone Price in India
एचएमडी बार्बी फोन की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है। कंपनी की X पोस्ट से यह पुष्टि हुई है। हैंडसेट देश में HMD India की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन पावर पिंक कलर में आता है।
जैसा कि हमने बताया, बार्बी फोन एक ज्वेलरी जैसे बॉक्स में आता है। इसमें एक पिंक कलर यूएसबी टाइप-सी केबल, दो एक्स्ट्रा बार्बी थीम बैक कवर, जेम स्टिकर्स, बीडेड लैनयार्ड्स और दूसरी चीजें मिलती हैं।
Google Pixel 9a की भारत में धमाकेदार एंट्री, 5100mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला जबरदस्त फोन
HMD Barbie Phone Features
एचएमडी बर्बी फोन में 2.8 इंच QVGA इनर स्क्रीन और 1.77 इंच QQVGA कवर डिस्प्ले दी गई है। जैसा कि हमने बताया, सेकेंडरी स्क्रीन एक मिरर का काम भी करती है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 64MB रैम व 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
एचएमडी के इस बार्बी थीम वाले प्लिप फोन को S30+ OS बेस्ड Barbie-themed UI के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में बार्बी-थीम ईस्टर एग्स और एक बीच-थीम्ड Malibu Snake गेम दिया गया है। कीपैड भी बार्बी पिंक शेड में है और इसमें हिडेन पाम ट्री, हार्ट्स और फ्लेमिंगो हैं जो अंधेरे में चमकते हैं। पावर ऑन होने पर यूजर्स को फोन में ‘Hi Barbie’ टोन सुनाई देती है।
HMD Barbie Phone को पावर देने के लिए 1450mAh क्षमता वाली रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो पिंक कलर ऑप्शन में मिलती है। फोन 4G, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 108.4 x 55.1 x 18.9mm और वजन 123.5 ग्राम है।