भारत में एकछत्र राज करती आ रही होंडा की एक्टीवा को टक्कर देने हीरो मोटोकॉर्प एक नया स्कूटर उतारने जा रही है। इस स्कूटर को अगले हफ्ते लांच किया जाएगा। हीरो की तरफ से यह पहला 125 सीसी का पहला स्कूटर होगा। इस स्कूटर का असली नाम डुएट 125 है। इसे ऑटो एक्सपो 2018 में सामने लाया गया था।

हीरो मार्केट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 22 अक्टूबर 2018 को डेस्टिनी 125 स्कूटर को लांच करेगा। ऑटो एक्सपो में डुएट 125 नाम के बाद अब कंपनी ने इस स्कूटर का नाम बदलकर हीरो डेस्टिनी से उतारने का फैसला किया है। भारत में पहले से धाक जमाए हांडा, टीवीएस और अप्रिलिया के स्कूटर्स के साथ हीरो डेस्टिनी 125 का सीधा मुकाबला होने वाला है।

बीते एक साल में मार्केट में कई कंपनी ने बेहतरीन 125सीसी स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसे देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने भी 125सीसी में स्कूटर लाने का फैसला लिया। इसे किसी एक वर्ग को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है।

भारत में हीरो मोटोकॉर्प की नई 125cc स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, होंडा ग्राज़िया, सुज़ुकी ऐक्सेस 125,  टीवीएस एनटॉर्क 125, वेस्पा वीएक्स अैर अप्रिलिया SR 125 से होगा।

ऑटो एक्सपो 2018 में सामने आए हीरो डुएट के आधार पर ही हीरो डेस्टिनी 125 को बनाया गया है। हालांकि नए लुक के लिए इसमें कई करने पड़े। अब इसमें क्रोम एक्सेंट वाला नया फ्रंट एप्रॉन और धुमावदार बॉडी पैनल्स हैं। पिछले की तुलना में कंपनी ने इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह 6750 rpm पर 8.7 bhp पावर और 5000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो ने पहली बार बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए डेस्टिनी 125 में आइडल-स्टार्ट-स्टॉप-सिस्टम दिया है।

हीरो की डेस्टिनी 125 आगे अगला डिस्क ब्रेक भी दिया है, इसके अलावा स्कूटर में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच और एक्सटरनल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।