कई वेबसाइट्स आपके स्मार्टफोन या पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) पर अपने अपडेट्स सीधे भेजने के लिए पुश नोटिफिकेशंस सेवा का इस्तेमाल करती हैं। यूजर अगर इन्हें एक बार सब्सक्राइब कर ले तो वेबासाइट किसी भी अहम खबर, इवेंट और एक्टिविटी के अलर्ट्स भेजती रहती हैं। कई दफा जरूरत से ज्यादा ऐसे नोटिफिकेशंस ध्यान भटकाते से लगते हैं और उलझन का कारण बनते लगते हैं। कई बार अनजाने में भी ऐसे नोटिफिकेशंस सब्सक्राइब हो जाते हैं और जो फिर सिरदर्दी की वजह बनते हैं। ऐसे मेंआपके पास दो उपाय हैं, पहला- संबंधित वेबसाइट के नोटिफिकेशंस को ब्लॉक कर दें, दूसरा यह कि सभी नोटिफिकेशंस को बंद कर दें। डेस्कटॉप पर गूगल क्रॉम के लिए (पीसी और मैक): अपने पीसी या मैक पर गूगल क्रॉम खोलिए। सबसे ऊपर दाई ओर बने तीन होरिजेंटल डॉट्स पर क्लिक करिए। सेटिंग्स ऑप्शन में जाइए, नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए एडवांस के ऑप्शन पर जाइए। यहां कंटेंट सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करिए।
अब ठीक नीचे माइक्रोफोन ऑप्शन के पास आपको नोटिफिकेशंस सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा। अब नोटिफिकेशन सेटिंग्स पेज पर तब तक नीचे की ओर स्क्रॉल करिए जब तक कि अलाउ सेक्शन नहीं आता है। अब दाईं ओर तीन होरिजेंटल डॉट्स पर क्लिक करें, उसमें ब्लॉक, एडिट, रिमूव के ऑप्शन आएंगे, उनमें से ब्लॉक पर क्लिक करें। इस प्रकार आप पर्टिकुलर वेबसाइट के पुश नोटिफिकेशंस से निजात पा सकते हैं। अगर आप सारे नोटिफिकेशंस बंद करना चाहतै हैं तो ऊपर की ओर स्क्रॉल करके आस्क बिफोर सेंडिंग (रिकमेंडेड) के सामने वाले टोगल को टर्न ऑफ कर दीजिए।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए: स्मार्टफोन या टेबलेट पर क्रॉम ऐप खोलिए। सबसे ऊपर दाईं ओर तीन होरिजेंटल डॉट्स पर क्लिक करिए। साइट सेटिंग्स ऑप्शन पर जाइए और नोटिफिकेशंस के विकल्प पर क्लिक करिए। स्क्रॉल डाउन करके साइट सेक्शन पर आइये और जिस वेबासाइट का नोटिफिकेशन बंद करना है, उसका टोगल टर्न ऑफ कर दीजिए। आप सेटिंग्स में टर्न ऑन और ऑफ वाले टोगल को टर्न ऑफ कर सभी नोटिफिकेशन को एक साथ भी बंद कर सकते हैं। बता दें कि आईओएस डिवाइसेज जैसे कि आईफोन और आईपैड्स पर क्रॉम में नोटिफिकेशन का फीचर नहीं होता है।