फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजर ऐप व्हॉट्सऐप ने पिछले वर्ष एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए स्टिकर्स का फीचर शुरू किया था। तब से स्टिकर्स वाला फीचर काफी मशहूर हो गया है और इसके जरिये परिवार और दोस्तों के बीच यूजर्स विभिन्न त्योहारों और अवसरों पर शुभकामनाओं वाले संदेश भेजते हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भी यूजर्स इससे जुड़े शुभकामना संदेश व्हॉटेसऐप स्टिकर्स के जरिये भेज सकते हैं। अगर आप भी मकर संक्रांति के स्टिकर संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां तरीका बताया जा रहा है। एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले व्हॉट्सऐप को ओपन करें और फिर स्माइली आइकन पर क्लिक करें। यहां GIF बटन के आगे आप स्टिकर्स बटन देख सकते हैं। स्टिकर्स आइकन पर टैप करते ही विभिन्न पैक्स के लिए स्टिकर्स स्टोर्स आपकी पहुंच में होंगे। यहां मोर स्टिकर्स के ऑप्शन पर क्लिक कर आप मकर संक्रांति की स्टिकर्स खोज सकते हैं। विकल्प पर क्लिक करते ही यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा। यहां आपको स्टिकर्स से संबंधिक कई ऐप्स दिखेंगे और आप मकर संक्रांति के स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टिकर्स डाउनलोड हो जाने के बाद एक बार फिर आपको ऐप खोलना होगा और अब ‘Add to WhatsApp’ विकल्प पर टैप करें। प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपने संबंधियों और दोस्तों आदि को मकर संक्रांति के स्टिकर्स भेज सकेंगे। आईफोन यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल: आईफोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर से नए स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए विकल्प नहीं होता है लेकिन एक विकल्प होता है जिसके जरिये वे मकर संक्रांति के स्टिकर्स भेज सकते हैं। अगर आपके पास आईफोन है और आपको मकर संक्रांति के स्टिकर्स मिलते हैं तो अपने आपस आए स्टिकर्स को फेवरेट के तौर पर मार्क कर लें।

एकबार फेवरेट पर मार्क करने के बाद आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को स्टिकर्स भेज पाएंगे। फेवरेट पर मार्क करने के लिए स्टिकर्स पर लॉन्ग प्रेस करें और स्टार ऑप्शन पर टैप करें। एकबार यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपके टेक्स्ट बार में दिए गए स्टिकर्स विकल्प पर टैप करना होता है। यहां आपको स्टार आइकन दिखेगा जिसके अंतर्गत आपको सभी फेवरेट मार्क्ड स्टिकर्स दिखेंगे।