सोशल नेटवर्किंग साइट्स और एप्लीकेशन दिन पर दिन हमारी जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं। चाहे वो नौकरी की बात हो या किसी दोस्त से बात करनी हो हमें अब हर कहीं इन एप्स की जरूरत पड़ती है। पर सोशल साइट्स का यह बेहिसाब इस्तेमाल आपको और आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है। इसलिए इनके इस्तेमाल के वक्त हमेशा सतर्क रहना चाहिए। हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या करें-
हमेशा एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल कीजिए और प्राइवेसी सेटिंग का इस्तेमाल कीजिए
सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी अपलोड न करें जो आप नहीं चाहते कि कोई और देखे
फ्रेंड और फॉलोअर्स की रिक्वेस्ट को वैरीफाई करें, बिना वैरिफिकेशन के किसी को कोई इंफॉर्मेशन न दें
लिंक्स, अटैचमेंट्स, डाउनलोड को वैरिफाई करें, स्पैम फिल्टर्स का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन ट्रांजिक्शन करते समय वर्चुअल की-बोर्ड का इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपका पासवर्ड हैक होने की संभावना कम हो जाती है
फ्रेंडलिस्ट में जिन लोगों को आप नहीं जानते हैं उन्हें अनफ्रेंड कर दें

क्या न करें-
अपना पासवर्ड कभी किसी को न दें और किसी दूसरी डिवाइस का पासवर्ड कभी भी सेम न रखें। अगर गलती से आपका एक अकाउंट हैक हो जाता है तो दूसरा भी हैक हो जाएगा।
सोशल साइट्स पर जरूरत से ज्यादा जानकारी मुहय्या न कराएं
अगर आप छुट्टी पर हैं और नहीं चाहते हैं कि किसी और को पता चले तो ऑटो जिओ टैगिंग फीचर ऑफ रखिए
ध्यान रखिए जो कुछ भी आप सोशल नेटवर्क पर डालते हैं वह कभी भी खत्म नहीं होता। यहां तक कि वो फोटोज जो आपने डिलीट कर दी हैं वो भी फेसबुक के सर्वर पर कहीं न कहीं मौजूद रहती हैं। इसलिए कुछ भी अपलोड करने से पहले सोच लें
कोई भी अंजान लिंक अगर आपके इंबॉक्स में आता है तो न खोलें
ऑनलाइन ट्रांजिक्शन करते समय वर्चुअल की-बोर्ड का इस्तेमाल करें