Happy Women’s Day 2024 Whatsapp Status Video, Images: पूरी दुनिया में 8 मार्च का दिन महिलाओं के लिए समर्पित किया गया है। बराबरी की हकदार मानी जानें वाली महिलाओं के लिए यह एक खास दिन है। इस दिन पूरे विश्व में कई अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होता है ताकि महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके। महिलाओं के सम्मान के लिए यूं तो किसी खास दिन की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी इस दिन को विशेष तौर पर यूनाइटेड नेशन्स द्वारा 1975 में मनाना शुरू किया गया था।
एक कहावत है कि हर कामयाब शख्स के पीछे एक औरत का हाथ होता है। सभी के जीवन में एक मां, बहन, बेटी, पत्नी, प्रेमिका की बड़ी भूमिका होती है। इस एक खास दिन को आप भी उनकी जिंदगी में खास बना सकते हैं। चाहें तो अपनी सहकर्मियों और टीचर्स को भी इस दिन बधाई, तोहफे और फूल आदि गिफ्ट कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इंटरनेशनल विमन्स डे 2024 के मौके पर आप व्हाट्सऐप पर इन मैसेज और तस्वीरों के साथ दे सकते हैं बधाई…
Happy Women’s Day 2024 Whatsapp Wishes
1.पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान, दिल नादान,
पर करती है, सबके लिए अपनी जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,
ये है एक लड़की की पहचान..
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
2.दुनिया है औरत से सारी,
गुलामी फिर भी सही है,
इनके लिए है जीना एक सजा,
अपनों के लिए जीती हैं।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
3.मुस्कुराकर, दर्द भूलकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
4.महिला दिवस की हार्दिक बधाई
नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
5.बेटी-बहु कभी मां बनकर,
सबके ही सुख-दुख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती है।
Happy Womens Day
6.दुनिया है औरत से सारी,
गुलामी फिर भी सही है,
इनके लिए है जीना एक सजा,
अपनों के लिए जीती हैं।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
Happy Women’s Day 2024 Whatsapp Wishes Images





अगर आप महिला दिवस के मौके पर और तस्वीरें डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन वेबसाइट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं जो फ्री इमेज डाउनलोड की सुविधा देते हैं। Freepik, pexels समेत कई सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं।