Happy Republic Day 2024 Whatsapp Status Video, Images: इस अवसर पर हर वर्ष नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है। Republic Day 2026 Parade में देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता की शानदार झलक देखने को मिलेगी।

गणतंत्र दिवस परेड में दिखती है भारत की झलक

हर साल 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना अपने शौर्य और सामर्थ्य का प्रदर्शन करती हैं। थल, जल और नभ में सेना की ताकत देख देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

Republic Day 2026 Parade Timing, Live Streaming: सर्दी में घर बैठे देखें गणतंत्र दिवस 2026 परेड सेलिब्रेशन, फोन और टीवी पर मिलेगा मजा

परेड के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार रंग-बिरंगे परिधानों में लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हैं, जो भारत की समृद्ध परंपरा और विविधता को दुनिया के सामने पेश करती हैं।

सोशल मीडिया पर भी दिखता है देशभक्ति का रंग

गणतंत्र दिवस के दिन लोग देशभक्ति के जज़्बे में डूबे रहते हैं। मौजूदा समय में सोशल मीडिया के ज़रिए लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं। WhatsApp, Instagram और Facebook पर देशभक्ति से जुड़े स्टेटस, तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं।

Republic Day 2026 Google Doodle: 77वें गणतंत्र दिवस पर Google ने खास अंदाज में ISRO को दी सलामी, स्पेस थीम वाला गूगल डूडल वायरल

Happy Republic Day 2026 WhatsApp Status Video कैसे डाउनलोड करें

अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर WhatsApp Status लगाना चाहते हैं, तो देशभक्ति से जुड़े शॉर्ट वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-किसी भी ऑनलाइन ब्राउज़र में जाकर “Republic Day WhatsApp Status Video Download” सर्च करें
-आपको कई वेबसाइट्स मिल जाएंगी जहां से छोटे वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं
-ध्यान रखें कि ऐसी साइट्स पर विज्ञापन और फालतू लिंक हो सकते हैं इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय सावधानी बरतें

आप चाहें तो YouTube से भी रिपब्लिक डे से जुड़े शॉर्ट वीडियो और शॉर्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
-YouTube पर “Republic Day WhatsApp Status Video” सर्च करें
-पसंदीदा वीडियो का लिंक कॉपी करें
-किसी भरोसेमंद YouTube Video Downloader की मदद से वीडियो डाउनलोड करें

इस तरह आप 77वें गणतंत्र दिवस पर अपने WhatsApp स्टेटस के ज़रिए देशप्रेम और गर्व की भावना साझा कर सकते हैं।