Happy Republic Day 2024 (Gantantra Diwas) WhatsApp Wishes Stickers: भारत 26 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर भी लोग एक-दूसरे को बधाई मैसेज भेजते हैं। WhatsApp Stickers के जरिए यूजर्स खास मौके पर रिपब्लिक डे मैसेज अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करते हैं। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था।
Happy Republic Day Quotes:सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…देखें बेस्ट कोट्स
हम आपको बता रहे हैं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर किस तरह Wishes Stickers के जरिए एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं। आपको व्हाट्सऐप स्टिकर्स, इमेज डाउनलोड करने का पूरा तरीका…
WhatsApp Sticker Pack
व्हाट्सऐप पर रिपब्लिक डे स्टिकर भेजने का तरीका बेहद आसान है। यूजर्स थर्ड पार्टी स्पेशल स्टिकर पैक को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। कई सारे थर्ड पार्टी रिपब्लिक डे स्टिकर पैक प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक ऐप है रिपब्लिक डे स्टिकर्स (Republic Day Stickers)। इस स्टिकर ऐप को डाउनलोड करके आप ऐप में स्पेशल रिपब्लिक डे विशेज के जरिए लोगों को बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Republic Day Images:स्पेशल फोटोज को बनाएं अपना व्हाट्सऐप स्टेटस, सब करेंगे शेयर
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को एक इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट रखें।
-इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Republic Day WhatsApp Sticker ऐप डाउनलोड करें
-डाउनलोड होने के बाद स्टिकर ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें
-इसके बाद Add to WhatsApp बटन पर क्लिक करें
-फिर Confirm बटन पर क्लिक करें
-अब व्हाट्सऐप में जाएं और कोई इंडिविजुअल या ग्रुप चैट खोलें
-फिर स्टिकर्स भेजने के आम तरीके को फॉलो करें और किसी भी स्टिकर आइकन पर टैप करें
-आपको यहां सबसे नीचे की तरफ नया स्टिकर आइकन दिखना शुरू हो जाएगा। अब स्टिकर पैक डाउनलोड करें और उस स्टिकर को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने कॉन्टैक्ट को भेजना चाहते हैं।
गौर करने वाली बात है कि थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप तब बेहतर काम करते हैं जबकि आपके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन मौजूद हो। आपको बता दें कि इन ऐप्लिकेशन को व्हाट्सऐप ने डिवेलप नहीं किया है और यह थर्ड पार्टी डिवेलपर है। Google Play store पर इस तरह के ऐप्स की भरमार है तो आप डाउनलोड करने से पहले डिवेलपर डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
Happy Republic Day 2024 Wishes Images



