Happy Republic Day 2024 (Gantantra Diwas) WhatsApp Wishes Stickers:देश इस बार 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर देशभर में लोग एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स और बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। अब सोशल मीडिया के समय में Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी लोग एक-दूसरे के साथ गणतंत्र दिवस के मैसेज शेयर करते हैं। WhatsApp Stickers भी मैसेज भेजने का मजेदार तरीका है और दुनियाभर में लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं।

क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सऐप पर किस तरह अपने करीबी और दोस्तों को आकर्षक व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेजे जा सकते हैं? हम आपको बता रहे हैं वो आसान तरीका, जिससे आप Republic Day के मौके पर अपने करीबी लोगों को व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेज सकते हैं।

करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, जानिए नेट वर्थ

जानें Google Play Store से व्हाट्सऐप स्टिकर्स को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है। जानें रिपब्लिक डे स्टिकर्स को डाउनलोड करने और भेजने का तरीका…

how to download and send republic day whatsapp stickers

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाएं। फिर सर्च बार में Republic Day Stickers सर्च करें।

स्टेप 2: इसके बाद सर्च रिजल्ट में से अपने पसंद के स्टिकर का चुनाव करें।

स्टेप 3: फिर स्टिकर पैक खोलें और ‘Add’ या ‘Add to Whatsapp’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद, कन्फर्म करने के लिए Add बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: स्टिकर पैक एड करने के बाद व्हाट्सऐप में जाए और इंडिविजुअल या ग्रुप चैट खोलें।

स्टेप 6: अब स्टिकर सेक्शन पर क्लिक करें और पहले से एड किए गए स्टिकर पैक पर क्लिक करें।

स्टेप 7: बस हो गया, अब आप किसी भी को भी रिपब्लिक डे स्टिकर्स भेजकर रंग-बिरंगे अंदाज में शुभकामनाएँ दे सकते हैं।