Happy Raksha Bandhan 2025 (Rakhi) WhatsApp Wishes Stickers: आज, 19 अगस्त 2024 को देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास का प्रतीक यह त्योहार सिर्फ राखी और मिठाइयों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब डिजिटल युग में इसका रंग-रूप और भी खास हो गया है। दूर रहकर भी भाई-बहन व्हाट्सऐप स्टिकर्स, प्यारे मैसेज, खूबसूरत इमेज और दिल छू लेने वाले कोट्स भेजकर अपने रिश्ते की मिठास बरकरार रखते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं रक्षाबंधन स्पेशल व्हाट्सऐप मैसेज और स्टिकर्स भेजने का आसान तरीका, ताकि आपके बधाई संदेश और भी यादगार बन जाएं।

Happy Raksha Bandhan 2025 (Rakhi) WhatsApp Stickers

-सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप पर जाएं और फिर किसी इंडिविजुअल Chat Box को ओपन करें

-इसके बाद टाइपिंग टूल के पास इमोजी आइकन में जाए और यहां आपको GIF और Sticker का Icon नजर आएगा।

Happy Raksha Bandhan 2025 Status Video: रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, डाउनलोड कर ऐसे भेजें

-स्टिकर आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको साइड में Sticker नजर आएंगे।

-इस चैट बॉक्स में आपको स्टिकर पैक डाउनलोड करना होगा।

-Stickers में (+) Icon पर क्लिक करें

-यहां क्लिक करते ही बहुत सारे स्टिकर दिखेंगे, अगर रक्षाबंधन स्टिकर नहीं है तो Discover Sticker ऑप्शन पर टैप करें।

-इसके बाद आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे

-अब आपको सर्च बार में Raksha Bandhan लिखना होगा।

-इसके बाद आपको सामने बहुत सारे स्टिकर पैक दिखेंगे, जो स्टिकर आपको ठीक लगें उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

-एक बार डाउनलोड करने के बाद Stickers आपके चैट बॉक्स में हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे।

-इसके बाद आप आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan 2025 (Rakhi) WhatsApp Status

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all 2025

फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

Happy Raksha Bandhan 2025 (Rakhi) WhatsApp Status

Rakhi ki hardik shubhkamnaye, Rakhi ki hardik shubhkamnaye 2025, Rakhi ki hardik shubhkamnaye images
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Rakhi wishes images, Raksha Bandhan 2025 WhatsApp Wishes Stickers
Raksha Bandhan wishes: राखी पर अपनों को इन खास मैसेज के साथ दें बधाई
rakhi wishes