Happy Raksha Bandhan 2024 (Rakhi) WhatsApp Wishes Stickers: आज यानी 19 अगस्त 2024 को देशभर में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्यौहार पर राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई उम्रभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस दिन राखी बांधने के साथ ही भाई-बहन एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं और उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स भी भेजते हैं। अब ऑनलाइन भी रक्षाबंधन के इस दिन जमकर गिफ्ट भेजे जाते हैं और व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स, मैसेज, इमेज और कोट्स भेजकर भाई-बहन एक-दूसरे को बधाई देते हैं। दूर-दराज बैठे भाई-बहन इसी तरह अपने प्हयार का इजहार करते हैं। हम आपको बता रहे हैं राखी के इस मौके पर भेजे जाने वाले कुछ स्पेशल व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में। साथ ही जानें रक्षाबंधन स्पेशल व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेजने का तरीका…

रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए इस खास मैसेज को बनाएं अपना व्हाट्सऐप स्टेटस, ऐसे भेजें वीडियो

Happy Raksha Bandhan 2024 (Rakhi) WhatsApp Stickers

-सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप पर जाएं और फिर किसी इंडिविजुअल Chat Box को ओपन करें
-इसके बाद टाइपिंग टूल के पास इमोजी आइकन में जाए और यहां आपको GIF और Sticker का Icon नजर आएगा।
-स्टिकर आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको साइड में Sticker नजर आएंगे।
-इस चैट बॉक्स में आपको स्टिकर पैक डाउनलोड करना होगा।
-Stickers में (+) Icon पर क्लिक करें
-यहां क्लिक करते ही बहुत सारे स्टिकर दिखेंगे, अगर रक्षाबंधन स्टिकर नहीं है तो Discover Sticker ऑप्शन पर टैप करें।
-इसके बाद आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
-अब आपको सर्च बार में Raksha Bandhan लिखना होगा।
-इसके बाद आपको सामने बहुत सारे स्टिकर पैक दिखेंगे, जो स्टिकर आपको ठीक लगें उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
-एक बार डाउनलोड करने के बाद Stickers आपके चैट बॉक्स में हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे।
-इसके बाद आप आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan 2024 (Rakhi) WhatsApp Status

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all 2024

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Rakhi is the Symbol of Love,
Between Brother And Sister,
Its Such A Great Feeling,
I Always Do Wish, My Sister On This Special Event,
And Also Present A Cool Gift As Her Surprise
Happy Raksha Bandhan 2024

Happy Raksha Bandhan 2024 (Rakhi) WhatsApp Status

Rakhi whatsapp images
Raksha Bandhan wishes stickers
,Raksha Bandhan wishes images
Raksha Bandhan,